में पक्ष-विपक्ष के सवालों से बौखलाये मंत्री बन्ना, कहा-प्रदीप बाबू आप उतने भी विद्वान नहीं, हम सीपी सिंह से ट्यूशन पढ़ने जायेंगे
ये रहे मौजूद
केडीसीए के सचिव दिनेश सिंह, केडीसीए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छावड़ा, अमरजीत सिंह छाबड़ा, दिनेश सिंह, विनोद विश्वकर्मा, ग्रिजली विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ, रोटेरियन संजय अग्रवाल, ग्रिजली बी एड कॉलेज की उप निदेशक संगीता, आलोक पांडे, सुमन कुमार, सोनू खान, धर्मेंद्र कौशिक, ओम प्रकाश, बीरमल सिंह, अमित देसाई, हर्ष सिंह, सुनील कश्यप, विकास सिंह, विभु लोहानी, रोहित भारती, विकास यादव, शशि भूषण, मोहित कुमार, मोहित सिंह, कृष्णा कुमार, अभिराज गौतम, कुमार गौरव, भोला यादव, नीरज यादव, रजनीश कुमार, अनिकेत कुमार, आशीष यादव, चंदन कुमार, सपन कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-prabhat-pheri-on-the-martyrdom-day-of-shaheed-e-azam-in-katras/">धनबाद: कतरास में शहीद ए आजम के शहादत दिवस पर निकली प्रभात फेरी [wpse_comments_template]