Ramgarh : फुटबॉल रेफरी परीक्षा का परिणाम जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में जारी कर दिया गया. 9 में 7 ने परीक्षा पास की. परीक्षा पास करने वालों में उमेश मांझी, बिरसा मुर्मू, अनिशा कुमारी, छोटी कुमारी, धर्मेंद्र बेदिया, चंद्र मोहन मांझी, फूलचंद सोरेन, शामिल है. जिला फुटबॉल संघ के महासचिव मो. मुस्तफा आजाद ने सभी सफल रेफरियों को बधाई दी और देते हुए कहा कि वह फुटबॉल में रेफरी की भूमिका निभाते हुए जिला व राज्य का नाम रोशन करेंगे. मो. मुस्तफा आजाद ने कहा कि फुटबॉल दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय तथा मनोरंजक खेलों में से एक है. क्रिकेट के ही समान भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी यह खेल काफी पसंद किया जाता है. खेल के मैदान पर रेफरी ही सर्वोच्च अथॉरिटी होता है और उसके हर शब्द नियम हैं. उन्होंने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बताया कि फुटबॉल रेफरी फिटनेस और लिखित परीक्षा में कुल 9 अभ्यर्थियों शामिल हुए थे, जिसमें 7 युवक और 2 युवतियां थी. रेफरी की परीक्षा 21 अगस्त 2022 को राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय बरकाकाना में आयोजित की गई थी. जिसमें 7 को सफलता मिली. इसे भी पढ़ें : मेडिसिन">https://lagatar.in/50-to-60-percent-of-those-who-come-to-medicine-opd-are-in-the-grip-of-viral-ward-full-in-sadar-hospital/">मेडिसिन
ओपीडी आने वालों में 60 प्रतिशत मरीज वायरल की चपेट में, सदर अस्पताल में वार्ड फुल [wpse_comments_template]
जिला फुटबॉल संघ रेफरी परीक्षा का परिणाम घोषित, 7 को मिली सफलता

Leave a Comment