पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. इसे भी पढ़े :ISM">https://english.lagatar.in/ism-dhanbad-vacancies-in-various-posts-last-date-10-april/44498/">ISM
धनबाद ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, लास्ट डेट 10 अप्रैल
महत्वपूर्ण तिथियां
कैंडिडेट 25 मार्च 2021 से 17 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.शैक्षणिक योग्यता
12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट में उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन दे सकते हैं.वैकेंसी डिटेल
| पदों के नाम | एएनम, स्टाफ नर्स, फर्मासिस्ट, लैब टेकनीशियन और काउंसलर |
| कुल रिक्त पदों की संख्या | 56 |
| जॉब लोकेशन | झारखंड |
| वेबसाइट | http://simdega.nic.in/ |
ने 72 पदों पर निकाली वैकेंसी, 6 अप्रैल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
आयु सीमा
- कैंडिडेट की आयु सीमा 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए.
सैलरी डिटेल
एएनम, स्टाफ नर्स, फर्मासिस्ट, लैब टेकनीशियन और काउंसलर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 10,000 से 63000 रुपये दिये जायेंगे.आवेदन शुल्क
GEN/ OBC : 400 रुपये SC/ ST : 200 रुपये इसे भी पढ़े :BHEL">https://english.lagatar.in/bhel-vacancies-for-the-post-of-trainee-supervisor-apply-soon/44292/">BHELने ट्रेनी सुपरवाइजर के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
चयन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता और लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा.
- परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जायेगी.
- कुल 100 मार्कस की परीक्षा होगी.
- इसमें लिखित परीक्षा 60 मार्कस की होगी.
- स्कील टेस्ट 40 मार्कस की होगी.
आवेदन प्रक्रिया
- कैंडिडेट को आवेदन ऑफलाइन करना होगा.
- उम्मीदवार आवेदन करने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति, सिमडेगा की ऑफिशियल वेबसाइट http://simdega.nic.in/">http://simdega.nic.in/">http://simdega.nic.in/
पर जायें. - रिक्रूटमेंट साइट पर उपल्बध नोटिफिकेशन में दिये गये आवेदन फार्म को डाउनलोड करके प्रिटआउट निकाल लें.
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन में मांगे गये डिटेल के साथ शैक्षणिक योग्यता का सर्टिफिकेट अटैच करें.
- आवेदन फॉर्म को निर्धारित पते पर जमा करें
- यहां भेजें आवेदन फॉर्म
ने साइट इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

Leave a Comment