Lohardaga: जिला शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जवाहरलाल नेहरु हॉकी प्रतियोगिता 2024-25 का सीएम उत्कृष्ट विद्यालय, नदिया हिन्दू, लोहरदगा के मैदान में की गई. दूसरे और अंतिम दिन अंडर 17 बालिकाओं की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कुल पांच टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न विद्यालयों के अंडर-17 वर्ग में बालक और बालिका और अंडर I5 वर्ग में बालक की टीम ने भाग लिया. प्रतियोगिता में अंडर 17 बालिका की विजेता टीम केजीबीवी, सेन्हा की टीम रही. उप विजेता राजकीयकृत उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, विटपि, भंडरा रही. वहीं प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर केजीबीवी, किस्को की टीम रही. प्रतियोगिता के अंतिम दिवस के खेल का विधिवत उद्घाटन सुनंदा दास चंद्रमौलेश्वर डीएसई सह यूडीपीओ, जेईपी, लोहरदगा, अभिषेक झा, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, लोहरदगा, अम्बुज्य पांडेय, एडीपीओ, अशोक पांडेय, एपीओ, विश्वक दीपक झा, एपीएम सह प्रभाग प्रभारी, आकाश कुमार, फील्ड मैनेजर, जेईपी, लोहरदगा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया.
खेल खिलाड़ियों में अनुशासन बढ़ाता हैः डीएसई, लोहरदगा
डीएसई, लोहरदगा ने कहा कि खेल खिलाड़ियों में अनुशासन और उनमें टीम भावना के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा को बढ़ाता है. साथ ही हॉकी प्रतियोगिता का यह खेल ग्रामीण छात्रों की प्रतिभा को भी निखारने के कार्य कर रही है. अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, लोहरदगा ने खिलाड़ियों का उत्साहित करते हुए कहा कि यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर का है. जिसमें आप सभी अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा सकते हैं. जिला स्तर पर विजयी टीम राज्य स्तर पर अगस्त 2024 में होने वाले प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेगी. मैच के सफल संचालन के लिए शिक्षा विभाग से रंजू साहू, अमन साव,सीमा कुजूर, अंजना खलखो, जीतेन्द्र मित्तल, सारू उरांव, विशाल उरांव, सुनील तिर्की आदि ने अपना योगदान दिया. साथ ही चिकित्सा विभाग, लोहरदगा के चिकित्साकर्मी भी खेल के दौरान अपनी सेवा दिए. मैच का संचालन लोहरदगा जिले के रजिस्टर्ड रेफरियों द्वारा किया गया.
इसे भी पढ़ें – आईएमए पदाधिकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में आंदोलनकारी डॉक्टरों से करेंगे मुलाकात
Leave a Reply