के 14 जिलों के 31 प्रखंड में चलेगी ‘जश्न’ परियोजना, ग्रामीण और नगर विकास विभाग में हुआ एमओयू
पदाधिकारियों को औचक निरीक्षण का निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए सरकार द्वारा 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पूरी तरह से प्रतिबंधित है. बावजूद कुछ क्षेत्र से अवैध रूप से बालू उठाव के मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने इस पर विशेष ध्यान देने एवं कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. इस संबंध में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण का निर्देश दिया गया. दामोदर नदी के आस-पास के क्षेत्रों से संबंधित अंचलाधिकारियों को विशेष रुप से औचक निरीक्षण करने एवं अवैध खनन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-august-3/123181/">शामकी न्यूज डायरी।3 अगस्त।खिलाड़ियों को सम्मान।12वीं फेल छात्र सड़क पर उतरे।CBSE 10वीं का रिजल्ट निकला। हाईकोर्ट नाराज।कई खबरें और वीडियो
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश
उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को वैध ईंट भट्टों, कारखानों, क्रशरों की सूची अंचल कार्यालय एवं थानों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की बात कही है. बैठक में सीसीएल के अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध खनन पर विशेष ध्यान देने एवं इससे संबंधित जानकारी जिला प्रशासन को देने का निर्देश दिया गया. साथ ही जिन खनन क्षेत्रों में खनन का काम पूरा हो गया है, उसे तुरंत बंद करने का निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें-बिरसा">https://lagatar.in/birsa-housing-construction-scheme-failed-in-2019-20-only-11-people-got-benefit-in-2020-21/123148/">बिरसाआवास निर्माण योजना 2019-20 में रही फेल, 2020-21 में सिर्फ 11 लोगों को मिला लाभ [wpse_comments_template]

Leave a Comment