इन ने 17 फरवरी को शीर्षक "ये कैसा जेल? बेरोकटोक लालू यादव से मिल रहे राजद नेता, सुरक्षा में तैनात जवान मौन खबर प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के बाद उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने भी माना कि लालू यादव जेल मैनुअल का उल्लंघन कर रहे हैं. जेल मैनुअल का पालन और अनाधिकृत व्यक्तियों से मिलने पर रोक लगाने के लिए पेइंग वार्ड के मुख्य द्वार पर तीन शिफ्ट में तीन दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इस Link पर क्लिक कर पढ़ें खबर -ये">https://lagatar.in/what-kind-of-prison-is-this-rjd-leaders-meeting-lalu-yadav-unabated/">ये
कैसा जेल? बेरोकटोक लालू यादव से मिल रहे आरजेडी नेता
जेल अधीक्षक के आदेश के बगैर लालू से मिलने पर पूरी तरह रोक
जिला दंडाधिकारी के द्वारा जारी आदेश में उल्लेखित है कि बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के अधीक्षक के अनुमति के बगैर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को लालू से मिलने नहीं दिया जाएगा. ऐसे में तैनात दंडाधिकारी इसका ख्याल रखते हुए नियम का पालन करेंगे. जब तक की जेल मैनुअल के तहत लालू से मिलने से संबंधित आदेश प्राप्त नहीं होता है.जेल अधीक्षक को दिया गया आदेश, प्रत्येक पाली में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करें सुनिश्चित
वहीं बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि वे प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की सहायता और जेल मैनुअल का अनुपालन कराने के लिए प्रत्येक पाली में एक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे. इसे भी पढ़ें-16">https://lagatar.in/16-year-old-grand-master-pragnananda-raised-indias-pride-by-defeating-world-number-one-carlsen/">16साल के ग्रैंड मास्टर प्रागननंदा ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन को हराकर भारत का मान बढ़ाया

Leave a Comment