Latehar: जिला योजना समिति की बैठक समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को आयोजित की गई. बैठक में प्रभारी मंत्री के रूप में जोबा मांझी ने मुख्य रूप से शिरकत की. बैठक में विधायक वैद्यनाथ राम व रामचंद्र सिंह, उपायुक्त भोर सिंह यादव, जिला परिषद के अध्यक्ष पूनम देवी केअलावा जिला परिषद के सभी सदस्य शामिल थे. मंत्री जोबा मांझी ने अधिकारियों को स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर क्षेत्र का विकास करने को कहा. उन्होंने सरकार के द्वारा संचालित विकास व जन कल्याणकारी योजनाओं धरातल पर उतारने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गई. इस क्रम में अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए. बैठक मे सर्वसम्मति से चयनित 28 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई.
इसे पढ़ें- पलामूः पंचायत सचिव के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच 19 और 20 मई को
जिप सदस्यों ने कई योजनाओं की अनुशंसा की. बालूमाथ की जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी के बालूमाथ के भगिया पंचायत के लालजी उरांव के घर से चतरा सीमा तक पीसीसी सड़क निर्माण समेत अन्य सात योजनाओं अनुशंसा की. बरवाडीह जिप सदस्य सन्तोषी कुमारी ने बरवाडीह के गढ़वाटांड़ के मनु पासवान के घर से संत क्लारेंट स्कूल पीसीसी सड़क निर्माण, बस स्टैंड व बाजार होते हुए आदर्श नगर शवदाह गृह तक नाला निर्माण, पहाड़तली और पुरानी बस्ती में नये आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण समेत कुल 10 योजनाओं के क्रियान्नवयन की अनुशंसा की. बैठक के दौरान उपायुक्त ने कई प्रखंडों के अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को फटकार लगायी और अपनी कार्यशैली सुधार लाने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें-सीएम जनता को बताएं किस नियोजन नीति से हो रही शिक्षकों की नियुक्ति : दीपक प्रकाश
[wpse_comments_template]