Search

भूमि घोटाला में फंसे जिला अवर निबंधक, चलेगी विभागीय कार्रवाई

Ranchi: जमशेदपुर में जिला अवर निबंधक के पद पर कार्यरत राम कुमार मधेशिया एक भूमि घोटाले में फंस गए हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने देवघर जिला में अपने कार्यकाल के दौरान बेईमानी और धोखाधड़ी से गैर-हस्तांतरणीय जमाबंदी रैयत भूमि और सरकारी भूमि को गलत तरीके से ट्रांसफर कराया. इसे भी पढ़ें -मंईयां">https://lagatar.in/mainiyaan-yojana-beneficiaries-will-get-two-months-amount-together-9609-crores-released/">मंईयां

योजना : लाभुकों को एक साथ मिलेगी दो माह की राशि, 9609 करोड़ जारी
क्या है आरोप?
मधेशिया पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष मई 2011 से फरवरी 2012 के दौरान देवघर जिला अवर निबंधक के पद पर रहते हुए राजस्व से संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ मिलकर बेईमानी और धोखाधड़ी से भूमि को ट्रांसफर कराया. इससे झारखंड सरकार को नुकसान पहुंचा और राजस्व की क्षति हुई.
सरकार का एक्शन
सरकार ने मधेशिया के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए विभागीय कार्यवाही चलाने का फैसला लिया है. सेवानिवृत आइएएस अधिकारी इकबाल अंसारी को जांच संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. मधेशिया से 15 दिनों के अंदर लिखित बचाव बयान मांगा गया है. इसे भी पढ़ें - कहीं">https://lagatar.in/there-is-a-possibility-of-rain-somewhere-heat-and-humidity-somewhere-the-mood-of-the-weather-is-changing/">कहीं

बारिश की संभावना तो कहीं गर्मी और उमस, बदल रहा मौसम का मिजाज

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp