Search

गढ़वा: जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने किया पीडीएस दुकानों का निरीक्षण

Garhwa: सही लाभुक को पीडीएस दुकान से समय पर पूरा सामान मिले इसे लेकर सरकार गंभीर है. इसके लिए लाभुक को ई-केवाईसी कराना जरुरी है. नहीं तो सामान लेने में परेशानी होती है. कई बार दुकानदार भी इसकी अनदेखी करते हैं. इसे लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) राम गोपाल पांडेय ने मझिआंव और बरडीहा प्रखंड के पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया. डीएसओ ने बरडीहा प्रखंड के राम नरेश यादव, अनिरुद्ध यादव और मझिआंव प्रखंड के विद्या महिला स्वयं सहायता समूह, नगर पंचायत क्षेत्र और दुर्गा स्वयं सहायता समूह का निरीक्षण किया. डीएसओ ने सभी राशनकार्डधारियों का ई-केवाईसी कराने का निर्देश दिया. ई-केवाईसी कराने का अंतिम तिथि 23 अप्रैल है. उन्होंने सभी डीलरों को राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी नहीं कराने पर लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी. बता दें कि जिले में कुल तीन लाख चार हजार 204 कार्डधारी हैं. उनमें कुल 13 लाख 23 हजार 167 सदस्य हैं. इसमें दो लाख 65 हजार 343 कार्डधारियों और आठ लाख 66 हजार 402 सदस्यों ने ई-केवाईसी करा लिया है. जबकि 38 हजार 861 कार्डधारियों व चार लाख 56 हजार 765 सदस्यों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है. डीएसओ ने इसे गंभीरता से लेते हुए सरकार की योजनाओं को ससमय और गुणवत्तापूर्ण तरीके से धरातल पर उतारने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें – पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-in-the-conference-of-imams-mamta-said-the-center-is-responsible-for-the-violence-pm-modi-should-rein-in-amit-shah-yogi-is-the-biggest-hedonist/">पश्चिम

बंगाल : इमामों के सम्मेलन में ममता बोली, हिंसा के लिए केंद्र जिम्मेवार, अमित शाह पर लगाम लगायें पीएम मोदी, योगी सबसे बड़ा भोगी..

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp