Search

दुमका में कलवार महासभा के मिलन समारोह में हुआ जिला इकाई का गठन

Dumka: दुमका में रविवार को कलवार महासभा जिला दुमका का मिलन समारोह आयोजित किया गया. साथ ही जिला दुमका इकाई का गठन किया गया. यह कार्यक्रम शिवपहाड़ में हुआ.

कार्यक्रम की अध्यक्षता उमाशंकर ने की

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. उमाशंकर जायसवाल ने किया. कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार ने किया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण राधेश्याम वर्मा ने दिया. कार्यक्रम में चंद्रशेखर चौधरी, संतोष चौधरी, प्रमोद जायसवाल, अनंत चौधरी, रामनारायण भगत, राजीव जायसवाल, आकर्षण चिराग, आदित्य चिराग, विनीत जायसवाल, अमरनाथ साह, सुबोध और साकेत जायसवाल मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- ">https://lagatar.in/mamta-banerjees-attack-against-modi-government-told-students-be-ready-to-fight-with-government/">

 ममता बनर्जी का मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, छात्रों से कहा, गोली और गाली सरकार से लड़ने को तैयार रहें
कहा कि महासभा का मुख्य उद्देश्य कलवार समाज के लोगों के बीज सद्भावना, एकता और सामंजस्य बनाकर लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास करना है. समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, विवाह और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सहयोग कर उसे आगे बढ़ाना है. जिला कमिटी की नयी टीम में प्रमोद जायसवाल को अध्यक्ष और उदित चौधरी, पप्पू भगत और राजीव जायसवाल को उपाध्यक्ष बनाया गया. साथ ही अभिनव कुमार को सचिवऔर गणेश जायसवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया. इसे भी पढ़ें- JMM-कांग्रेस">https://lagatar.in/hundreds-of-tribal-workers-of-jmm-congress-joined-bjp-said-babulal/">JMM-कांग्रेस

के सैंकड़ों जनजातिय कार्यकर्ताओं ने थामा BJP का दामन, बोले बाबूलाल- हेमंत सरकार से हो रहा मोह भंग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp