Search

तालाब में डूबे युवक के शव को गोताखारों ने 23 घंटे बाद खोज निकाला

Bermo : तालाब में डूबे युवक के शव को गोताखोरों ने 23 घंटे बाद खोज निकाला. युवक शुक्रवार को बेरमो अनुमंडल के महुआटांड़ थाना से सौ मीटर की दूरी पर स्थित तालाब में नहाने गया था और फिसल जाने के कारण डूब गया था. डूबने के बाद वह गहरे पानी में चला गया था और उसकी मौत हो गयी थी.

महज 24 साल का था युवक

वह महुआटांड़ चोढीटोला निवासी मंटू महतो का बेटा संजीत महतो था. वह महज 24 साल का था. वह दोपहर को तालाब में नहाने के लिए गया था. तालाब में नहा रहे कुछ लोगों ने उसे डूबते हे देखा तो उसे बचाने के लिए हो-हल्ला मचाया. कुछ लोगों ने उसे बचाने की कोशिश भी की, मगर तब तक वह गहरे पानी में चला गया था. खबर मिलने ही स्थानीय लोग काफी संख्या में तालाब के पास जुट गए. अपने स्तर भी लोगों ने युवक की खोजबीन की, मगर वह नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें - बंगाल">https://lagatar.in/bengal-tmc-warns-shopkeepers-dont-give-ration-to-bjp-workers-trouble-on-tea-black-list-issued/82638/">बंगाल

: टीएमसी ने दुकानदारों को चेताया, भाजपाइयों को राशन न दें, चाय पर भी आफत, ब्लैक लिस्ट जारी की

पेटरवार से आए थे गोताखोर

इसके बाद थाना प्रभारी नीरज कुमार ने पेटरवार के खेतको से गोताखोरों को बुलाया. गोताखोर महुआटांड़ पहुंचे और फिर तालाब में युवक की तलाश शुरू की. 23 घंटे बाद शनिवार को युवक का शव गोताखोरों ने पानी से बाहर निकाला. गहरे तालाब में युवक के शव को खोजने में गोताखोरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मौके पर महुआटांड़ थाना प्रभारी नीरज कुमार ने शव निकलने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp