Dumka : सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय (एसकेएमयू) में दिव्यांग राजेश कुमार ने फिर से अनशन शुरू किया है. दिव्यांग ने कुलपति से स्नातकोत्तर विभाग में पढ़ाने की अनुमति तथा पढ़ाने के एवज में नियमानुसार पारिश्रमिक की मांग की है. वे पूर्व में भी एसकेएमयू परिसर में इसी मांग को लेकर अनशन कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में अनशन करने के लिए कुलसचिव ने अनुमति दी है. 13 दिसंबर की शाम तक विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता व छात्र कल्याण के डीन (डीएसडब्ल्यू) डॉ. संजय कुमार सिंह ने दिव्यांग राजेश से बातचीत कर अनशन समाप्त करने की अपील की. इस मामले में कुलपति प्रो. सोना झरिया मिंज ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिव्यांग राजेश को पढ़ाने के लिए कोई लिखित आदेश नहीं दिया था. वे पीएचडी स्कॉलर भी नहीं है. पीएचडी स्कॉलर को इंटर्नशिप के तौर पर पढ़ाने की अनुमति दी जाती है, जिससे भविष्य में अध्यापन के क्षेत्र में परेशानी न हो. वैसे पीएचडी स्कॉलर को पढ़ाने के लिए कोई पारिश्रमिक नहीं दिया जाता. उन्होंने कहा कि मांग सत्य रने पर नियमानुसार त्वरित कार्रवाई की जाती. विश्वविद्यालय शीघ्र ही अनुबंध आधारित प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकालेगी. उस समय दिव्यांग राजेश को उनकी अर्हता के अनुरूप अवसर देने पर विचार किया जाएगा. यह भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/villagers-blocked-the-road-in-dumka-surrounded-the-co/">दुमका
में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, सीओ को घेरा [wpse_comments_template]
एसकेएमयू परिसर में दिव्यांग ने फिर किया आमरण अनशन शुरू

Leave a Comment