Search

साकची कचहरी बाबा मंदिर के वार्षिकोत्सव के लिये कलश बना रहे पिछली गांव के दिव्यांग कुम्हार तापस

[caption id="attachment_205414" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/20-sakchi-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> कलश बनाते तापस कुमार भगत[/caption] Jamshedpur : साकची पुराना कोर्ट परिसर स्थित कचहरी बाबा मंदिर का वार्षिकोत्सव आगामी 31 दिसंबर को मनाया जाएगा. इसके लिए तैयारी शुुरू कर दी गई है. मंदिर की बाहरी व भीतरी साफ-सफाई के साथ सजावट की रूपरेखा तैयार की जा रही है.

प्रतिमारानी के प्रयास से ही तापस को मिला था बिजली चालित चाक 

इस शुभ अवसर पर पोटका-11 की पार्षद व जिला प‍रिषद सदस्‍य प्रतिमा रानी मंडल ने 201 कलश दान करने की घोषणा की है. कलश का निर्माण पोटका के पिछली ग्राम के दिव्यांग कुम्हार तापस कुमार भगत कर रहे हैं. मंगलवार को इसका जायजा पूर्व पार्षद करूणामय मंडल ने लिया. उन्‍होंने बताया कि जिला परिषद सदस्य प्रतिमारानी मंडल के प्रयास से ही माटी कला बोर्ड कि ओर से बिजली चालित चाक तापस को प्रदान किया गया था. दिव्यांग (बधिर) होने के कारण तापस कुमार भगत को इसके माध्यम से  स्वरोजगार प्राप्त हुआ. श्री मंडल ने बताया कि बिजली चालित चाक से वंचित क्षेत्र के अन्य कुम्हारों को भी जल्द चाक दिलवाया जाएगा. जिससे उनके स्वरोजगार में बढ़ावा हो सके. मौके पर सागर मंडल, सिद्धार्थ सरदार, अजित भकत आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp