की बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
गरीब तबके को न्याय दिलाना दिव्यांश की पहली प्राथमिकता
दिव्यांश ने कहा कि वो गरीब तबके के लोगों को सहायता करेंगे और उनको न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी. दिव्यांश ने बताया कि उन्होंने इससे पहले भी यूपीएससी अटेंप्ट किया था. इसके लिए उन्होंने 9-9 घंटे पढ़ाई भी की थी. लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई थी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और नौकरी के साथ-साथ यूपीएससी की भी तैयारी की. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-31-may-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।31 मई।झामुमो का एक तीर से तीन निशाना।कांग्रेस में क्यों हुई हलचल।सुदेश से मिले आदित्य साहू।गढ़वा में ठेले पर हेल्थ सिस्टम।केजरीवाल के मंत्री अरेस्ट।ज्ञानवापी पर नया वीडियो।समेत कई खबरें और वीडियो।
बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं दिव्यांश
बता दें कि दिव्यांश शुक्ला बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं. वर्तमान में वो रामगढ़ के सीसीएल बड़का सियाल प्रोजेक्ट में इंजीनियर हैं. लेकिन कोरोना काल में दिव्यांश ने अपनी बड़ी बहन रितिका शुक्ला के घर पर रहकर तैयारी की. दिव्यांश उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में रहकर पढ़ाई की है. दिव्यांश ने गोरखपुर के केंद्रीय विद्यालय से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की. इसके बाद बीएचयू से आईआईटी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और सीसीएल में नौकरी शुरू की. इसे भी पढ़े : उद्योग">https://lagatar.in/vandana-dadel-will-be-in-additional-charge-of-principal-secretary-in-industries-department-notification-issued/">उद्योगविभाग में प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी वंदना दादेल, अधिसूचना जारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment