Search

दीपावली खुशियों का त्योहार : नीरजा

Koderma: गुमो स्थित बचपन प्ले स्कूल में दीपोत्सव का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या नीरजा, संयोजिका अनीता कुमारी, अर्चना चंदन, मारिया मंडल और पूजा झा ने गणेश लक्ष्मी की पूजा कर की. कार्यक्रम में शिक्षिका मनीषा और संगीता कुमारी ने बच्चों को रंगीन कागज से लैंप बनाना सिखाया. वहीं बच्ची जिया दुगर ने अंग्रेजी में भाषण देकर दीपावली पर्व के बारे में बताया. शिक्षिका सोनी कुमारी ने बच्चों को पटाखा नहीं जलाने और सुरक्षित दीपावली मनाने की शपथ दिलायी. नीरजा ने कहा कि दीपावली खुशियों का त्योहार है. दीपों का प्रकाश सभी के लिये रोशनी लाए. उन्होंने बच्चों से त्योहार की पवित्रता को बनाए रखते हुए गरीब और असहाय बच्चों को वस्त्र, खिलौने, मोमबत्तियां और मिठाइयां बांटने की अपील की. कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजिका अनीता कुमारी, अर्चना चंदन, पूजा झा, मारिया मंडल, श्वेता अग्रवाल, सूरज, रष्मि सूद, संजू कुमारी, सोनी गुप्ता, सदफ नाज, गुरजीत कौर, दिषा सोनी, नेहा कुमारी, संगीता कुमारी, मनीषा कुमारी, दिव्याली कुमारी, नेहालाल, प्रियम, बीषा, ईषिका, पूनम तेजपाल, सोनाली कुमारी, अमिषा कुमारी, सीमा पंडित, सुनीता कुमारी, सुप्रिया कुमारी, अंजली सलूजा, अरूणिता, नेहा गुप्ता, रितिका पाण्डेय, अंजली कुमारी, डिम्पल, मनीमाला दत्ता, साक्षी सावंत, प्रतिमा शर्मा, प्रतीक जैन, अनिल कुमार यादव, रजनीष कुमार, संजय कुमार और बिनोद कुमार की सराहनीय भूमिका रही. इसे भी पढ़ें–  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-did-shri-ganesh-for-employment-fair-distributed-appointment-letters-10-lakh-government-jobs-in-a-year/">पीएम

मोदी ने रोजगार मेले का श्री गणेश किया, नियुक्ति पत्र बांटे, एक साल में 10 लाख सरकारी नौकरियां, पहले चरण में 75,000 को मिली नौकरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp