Search

IPSOWA के 25वें स्थापना दिवस पर रांची में 16 से 18 अक्टूबर तक दिवाली मेले  का आयोजन

 Ranchi :  इंडियन पुलिस सर्विस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (IPSOWA - इप्सोवा) इस वर्ष अपने 25वें स्थापना दिवस को खास बनाने जा रहा है. इसे लेकर इप्सोवा 16 से 18 अक्टूबर तक राजधानी रांची में भव्य दिवाली मेले का आयोजन कर रही है. तीन दिवसीय मेला उत्सव, संस्कृति और रंगों का एक अद्भुत संगम प्रस्तुत करेगा, जो पूरे शहर को त्योहारी रंग में रंग देगा. 

 

इप्सोवा की अध्यक्ष और डीजीपी अनुराग गुप्ता की पत्नी शिखा गुप्ता व इप्सोवा की अन्य सदस्यों ने  मेले के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आमंत्रित किया है. गांडेय की विधायक और मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन को विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाया गया है. 

 

जानकारी दी गयी है कि दिवाली मेले में घर की सजावट के लिए आकर्षक उत्पाद जैसे बेडशीट, परदे, टेबलक्लॉथ आदि उपलब्ध होंगे. साथ ही, पारंपरिक और आधुनिक परिधानों से सजे फैशन स्टॉल्स त्योहारी मौसम की रौनक बढ़ायेंगे.  

 


खानपान के शौकीनों के लिए मेले में विशेष इंतज़ाम किये जायेंगे.  भारतीय व्यंजनों से लेकर अंतरराष्ट्रीय पकवानों तक के विविध फूड स्टॉल्स लगाये जायेंगे.  मेले में  विद्यार्थियों के लिए एक ड्रॉइंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. गजीबो जोन में कला और सुंदरता के प्रेमियों के लिए फेस पेंटिंग,  मेहंदी आर्ट, टैटू आर्ट और मिट्टी के बर्तनों की कला का लाइव प्रदर्शन होगा.


 
मेले के तीनों दिन का वातावरण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर रहेगा. प्रतिदिन लोकनृत्य, संगीत संध्या, रॉक बैंड प्रतियोगिता और लकी ड्रॉ जैसे आयोजन होंगे. रॉक बैंड प्रतियोगिता जहां युवाओं को आकर्षित करेगी, वहीं कठपुतली शो वयस्कों के बचपन की यादें ताज़ा करेगा और बच्चों को आनंदित करेगा.इस वर्ष के दिवाली मेले का एक और प्रमुख और अनोखा आकर्षण एरो मॉडलिंग शो होगा, जिसे रांची के युवा कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा.

 

इप्सोवा अध्यक्ष और मेंबर

 इप्सोवा में शिखा गुप्ता, पूजा झा, प्रीति अमोल होमकर, चिनू कुमार, मनीषा मिंज, मेबल, करुणा सिंह, अलका रानी, अनीता प्रसाद, अरुणा बिरथरे, दिव्या भास्कर, प्रीति रमेश, सोलोनी बरनवाल,  दीप्ति झा रश्मि झा, आस्था रमन,  नंदिता वेंगत, अलका शर्मा,  नैना कौर, प्रियंका सिंह,  सिम्मी कुमारी,  मीनाक्षी सिंह,  नेहा सागर,  प्रिया रंजन, रजनी आर इंदवार शामिल हैं,

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp