Ranchi : दीपोत्सव गुरूवार को मनाई जाएगी. इसे लेकर रांची में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. दिवाली को लेकर जगह-जगह दुकानें सजी हुई हैं. सभी दुकानों में अलग-अलग तरह के पूजा सामग्री समेत दीपावली के अन्य सामानों की बिक्री हो रही है. इस त्योहार पर हर वर्ग के लोग धान की बाली और कमल का फूल पूजा के लिए खरीदते हैं.
धान के बाली का मान्यता है कि घर के सभी दरवाजा पर टांगा जाता है. इससे धन की लक्ष्मी कभी कम नहीं होती है. घर की खुशहाली बनी रहती है. वहीं कमल फूल से मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. लोगों की मांग को देखते हुए बाजार में भी छोटे-बड़े दुकानदारों ने धान की बाली और कमल फूल का स्टॉक अपने दुकानों में लगा रखा है. कमल का फूल जल से हटने का बाद अधिक देर तक उसी समान खिले नहीं रह सकते हैं. इसलिए कमल के फूलों की सुंदरता उसी समान बनी रहे, इसके लिए सभी दुकानदारों ने अलग ही व्यवस्था की है. फूल की डाली को पानी में डुबोकर रखा है. जिससे काफी देर तक फूल खिले रहे.
इसे भी पढ़ें – बोकारो : पेटरवार में उत्पाद विभाग का छापा, 450 लीटर देसी शराब व 8000 किलो महुआ जब्त
Leave a Reply