कैट और विक्की की दिवाली होगी स्पेशल
alt="" width="904" height="1355" /> बॉलीवुड के फेमस कपल कैटरीना और विक्की कौशल की भी यह पहली दिवाली है. कपल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में सिक्स सेंस रिजॉर्ट, फोर्ट बरवारा में सात फेरे लिये थे.
आलिया-रणबीर अपने आनेवाले बच्चे के साथ मनायेंगे दिवाली
alt="" width="904" height="586" /> आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे. इस साल आलिया-रणबीर एक साथ अपनी पहली दिवाली सेलिब्रेट करेंगे. खास बात यह है कि इस दिवाली आलिया अपनी बेबी बंप के साथ इस बार दिवाली मनाने वाली हैं. कपल जल्द माता-पिता बन जायेंगे. दोनों ने शादी के कुछ दिनों बाद ही यह खुशखबरी दे दी थी.
11 साल डेट करने के बाद राजलेखा ने थामा एक-दूसरे का हाथ
alt="" width="904" height="1071" /> पत्रलेखा और राजकुमार राव बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक हैं. दोनों ने 11 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 15 नवंबर को सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हो गये थे. अब शादी के बाद कपल अपनी पहली दिवाली सेलिब्रेट करेंगे.
मौनी रॉय अपने पति के साथ दिवाली मनाने के लिए एक्साइडेट
alt="" width="904" height="1129" /> बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने इसी साल 27 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी की थी. कपल भी बॉलीवुड न्यूलीमैरिड कपल में से एक हैं. शादी के बाद मौनी अपनी पति के साथ पहली दिवाली मनाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. मौनी रॉय हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आयी थी.
रिचा चड्डा और अली फजल
alt="" width="904" height="1130" /> रिचा चड्डा- अली फजल भी इस बार पति-पत्नी के रूप में अपनी पहली दिवाली मनाने जा रहे हैं. कपल की शादी 4 अक्टूबर को लखनऊ में हुई थी.
शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर
alt="" width="904" height="1127" /> शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर भी इसी साल शादी के बंधन में बंधे थे. कपल की शादी 19 फरवरी 2022 को हुई थी. ये कपल्स भी पहली बार पति-पत्नी के रूप में अपनी पहली दिवाली मनायेंगे.
अंकिता लोखंडे -विक्की जैन
alt="" width="904" height="1130" /> अंकिता लोखंडे -विक्की जैन ने 14 दिसंबर को मुंबई के ग्रैंड हयात में सात फेरे लिए थे. इस साल उनकी भी पहली दिवाली है. जो उनके लिए काफी स्पेशल है.
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह
alt="" width="904" height="1130" /> पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने 9 जुलाई 2022 को शादी की थी. अन्य सेलिब्रिटीज की तरह इनका भी दिवाली बेहद खास है.
मोहित रैना-अदिति शर्मा
alt="" width="904" height="509" /> मोहित रैना-अदिति शर्मा की भी पहली दिवाली है. कपल की शादी इसी साल 1 जनवरी को राजस्थान में हुई थी.
करिश्मा तन्ना-वरुण की भी पहली दिवाली
alt="" width="904" height="1130" /> वहीं करिश्मा तन्ना-वरुण बंगरा की भी शादी के बाद ये पहली दिवाली है.

Leave a Comment