Rehan Ahmed
Ranchi: दीपों का पर्व दीपावली महज पांच दिनों में आ पहुंचने वाला है. कुम्हार व इससे जुड़े कारोबारी त्योहार को ले मिट्टे के दीये तैयार किये हैं. कई दुकानदारों ने कोलकाता, सिल्ली गुड़ी, व रांची के दीये बाजार में सजा कर बेच रहे हैं. अविनाश क्ले मार्ट के अविनाश शर्मा ने बताया कि बढ़ती महंगाई की वजह से इस बार दीयों के दर में बढ़ोतरी हुई है. दो दिनों से मौसम बिगड़ने की वजह से भी कारोबार खराब हुआ है. बारिश की वजह से बिक्री में गिरावट हो गई है. अब तो बस 4 दिन ही रह गया है, बचे दिन भगवान की कृपा से अच्छी खिली धूप हो जाये तो दीपावली का धीमा कारोबार चार दिन में निकल पड़ेगा.
उन्होंने बताया कि पिछले 25 साल से इसे पेशे से जुड़ा हुआ हूं. इस बार 1 लाख की पूंजी से दीपावली में अपनी दुकान को सजाया है. यहां कोलकाता, सिल्ली गुड़ी व रांची के दीये भी मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि पहले यहीं के मिट्टी से दीये तैयार किये जाते थे. पर अब यहां मिट्टी नहीं मिल पाती है, ट्रैक्टर से बाहर से मंगवाने पर भी कई बार अधिकांश मिट्टी खराब निकल जाती है. जिससे भारी निकसान हो जाता है. इसलिये खुद नहीं बना कर तैयार दीये ही मंगवाकर बेच रहे हैं. इससे कुछ मुनाफा निकल जायेगा.
दीपावली सामग्री मूल्य
मिट्टी का दीया 100, 120, 150 (सैकड़ा)
तुलसी कलश 80 रु पीस
टेराकोटा दीया 10 रु पीस
बड़ा दीया 40 रु पीस
कलर दीया 20 रु पीस
मिट्टी का लालटेन 150 रु
घरौंदा 150-300 रु
तुलसी पिंडा 400-600 रु
कलश घड़ा 60 रु
डिजाइन घड़ा 90 रु
खिलौना 100-150 रु सेट
गुल्लक 60-80 रु पीस
गणेश-लक्ष्मी मूर्ति 100-3000 रु पीस
कमल दीया 100 रु पीस
मिट्टी का हाथी घोड़ा 10-20 रु पीस
इसे भी पढ़ें – इजरायल ने शनिवार सुबह ईरान के सैन्य ठिकानों, राजधानी तेहरान सहित कई शहरों में एयर स्ट्राईक की
Leave a Reply