ईद, सरहुल व रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक में दिए निर्देश
Giridih : ईद, सरहुल व रामनवमी पर्व को लेकर गिरिडीह जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई. डीसी डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में एसपी डॉ बिमल कुमार, एसडीओ, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी व सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित थे. डीसी व एसपी ने त्योहार को लेकर अनुमंडलवार तैयारियों की बारी-बारी से जानकारी ली. दोनों अधिकारियों ने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की. डीसी ने कहा त्योहार के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. सोशल मीडिया पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. भड़काऊ पोस्ट करने वालों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डीसी ने अधिकारियों को त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए. कहा कि संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतें. साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन, बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए.
ड्रोन व CCTV से रखी जाएगी पैनी नजर
बैठक में बताया गया कि त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ड्रोन और CCTV कैमरों से निगरानी रखेगा. अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत टोल फ्री नंबर 112 पर देने की अपील की गई. डीसी ने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय रहेगा. किसी तरह की दिक्कत होने पर तुरंत नियंत्रण कक्ष को सूचना दे सकते हैं.
निर्धारित रूट से ही निकालें जुलूस : एसपी
बैठक में एसपी डॉ बिमल कुमार ने अखाड़ा समितियों से कहा कि रामनवमी जुलूस के दौरान सरकारी नियमों का अक्षरश: पालन करें. तय रूट पर ही जुलूस निकालें. डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने पर्व व जुलूस के दौरान पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि जुलूस के दौरान मेडिकल टीम व अग्निशमन की भी व्यवस्था रहेगी. असामाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की नजर रहेगी. कोई भी व्यक्ति अगर विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करता है तो ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे की 700 से ज्यादा कांग्रेस जिला अध्यक्षों के साथ मैराथन बैठक