ड्रोन व CCTV से रखी जाएगी पैनी नजर
बैठक में बताया गया कि त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ड्रोन और CCTV कैमरों से निगरानी रखेगा. अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत टोल फ्री नंबर 112 पर देने की अपील की गई. डीसी ने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय रहेगा. किसी तरह की दिक्कत होने पर तुरंत नियंत्रण कक्ष को सूचना दे सकते हैं.निर्धारित रूट से ही निकालें जुलूस : एसपी
बैठक में एसपी डॉ बिमल कुमार ने अखाड़ा समितियों से कहा कि रामनवमी जुलूस के दौरान सरकारी नियमों का अक्षरश: पालन करें. तय रूट पर ही जुलूस निकालें. डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने पर्व व जुलूस के दौरान पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि जुलूस के दौरान मेडिकल टीम व अग्निशमन की भी व्यवस्था रहेगी. असामाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की नजर रहेगी. कोई भी व्यक्ति अगर विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करता है तो ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-mallikarjun-kharge-hold-marathon-meeting-with-over-700-congress-district-presidents/">राहुलगांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे की 700 से ज्यादा कांग्रेस जिला अध्यक्षों के साथ मैराथन बैठक
Leave a Comment