Search

DLSA ने पैनल लॉयर्स के लिए 116 वकीलों का किया चयन

महिलाओं अधिवक्ताओं को दी गयी तरजीह Ranchi :  रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) ने अपने पैनल लॉयर्स का चयन कर लिया है. रांची सिविल कोर्ट के 116 वकीलों का चयन पैनल लॉयर्स के रूप में किया गया है. जिला विधिक सेवा के अध्यक्ष और रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायायुक्त ने इस पर सहमति भी दे दी है. इस बार लीगल सर्विस के लिए चुने गये पैनल लॉयर्स में महिला अधिवक्ताओं को तरजीह दी गयी है. पैनल लॉयर्स की टीम में 37 महिला अधिवक्ता शामिल हैं. DLSA की ओर से चुने गये पैनल लॉयर्स के नामों की सूची जारी का दी गयी है. पैनल लॉयर्स के लिए चुने गये अधिवक्ताओं को रांची जिला बार एसोसिएशन ने शुभकामनाएं दी है और उम्मीद जताई है कि आम लोगों को न्याय दिलाने में पैनल लॉयर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे.

यहां देखें लिस्ट

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp