Search

तमिलनाडु परिसीमन, पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों पर कार्रवाई के खिलाफ डीएमके-कांग्रेस का संसद परिसर में विरोध-प्रदर्शन

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल 21 मार्च सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गयी NewDelhi : बजट सत्र के सातवें दिन आज गुरुवार को विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. आज पंजाब के किसान और तमिलनाडु परिसीमन को लेकर संसद परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस सांसदों ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के नेतृत्व में पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के खिलाफ की गयी कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया.

तमिलनाडु में परिसीमन को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला

डीएमके सांसदों ने तमिलनाडु में परिसीमन को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा,`हम तमिलनाडु में निष्पक्ष परिसीमन चाहते हैं. आरोप लगाया कि केंद्र सरकार हमें संसद में मुद्दा उठाने नहीं दे रही. कहा कि हमने 22 मार्च को सभी दलों की बैठक बुलाई है.

 तमिलनाडु निष्पक्ष परिसीमन चाहता है

डीएमके सांसद टी शिवा संसद में एक टी-शर्ट पहनकर पहुंचे. कहा कि तमिलनाडु निष्पक्ष परिसीमन चाहता है. इस मुद्दे से 7 राज्य प्रभावित होंगे, लेकिन सरकार(मोदी) द्वारा अभी तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गयी है. टी शिवा ने कहा, इसलिए हम निष्पक्ष परिसीमन की मांग को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रख रहे हैं. जान लें कि लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल 21 मार्च सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गयी है, क्योंकि कुछ विपक्षी सांसद नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर पहुंचे थे. स्पीकर ओम बिरला ने इसे नियमों और संसद की गरिमा के खिलाफ करार दिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp