Latehar: जिला खनन पदाधिकारी नदीम शफी ने डीवीसी के तुबेद कोल माइन (टीसीएम) से कोयला का परिवहन करने वाले वाहनों के कागजातों की जांच की. दरअसल उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा डीएमओ कार्यालय के द्वारा अवैध खनिज का उत्खन्न, परिवहन व भंडारण रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी नदीम शफी ने हेरहंज प्रखंड के जावर ग्राम में डीवीसी के तुबेद माइन से कोयला का परिवहन कर रहे कुल 34 कोयला वाहनों की जांच की. जांच में उन्होने सभी वाहनों में कोयला से संबंधित ई-चालान सही पाये. डीएमओ ने सभी वाहन चालकों को वाहनों को त्रिपाल से ढक कर चलने एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करने की बात कही. कहा कि सुरक्षा नियमों का अनुपालन नहीं करने से ही दुर्घटनायें होती हैं. उन्होंने सभी वाहन चालक एवं ट्रांसपोर्टरों से अपने वाहनों में वैध ई-चालान लेकर ही किसी भी खनिज का परिवहन करने की अपील की. कहा कि यदि कोई भी वैध खनन पट्टेधारी या क्रशर मालिक आदि वाहन में चालान देने से मना करता है तो वाहन चालक व ट्रांसपोर्टर जिला खनन पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/some-people-are-trying-to-become-leaders-of-hindus-by-inciting-religious-controversies-mohan-bhagwat/">
कुछ लोग धार्मिक विवादों को भड़काकर हिंदुओं के नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं : मोहन भागवत [wpse_comments_template]
लातेहार: DMO ने की टीसीएम के कोयला लोड ट्रकों की जांच

Leave a Comment