की न्यूज डायरी।।10 AUG।।नीतीश 8वीं बार बने बिहार के CM।।ED करेगी वकील राजीव कैश कांड की जांच!।।एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी देने वाले 3 अरेस्ट।।नूपुर शर्मा को सुप्रीम राहत।।यूयू ललित होंगे नये सीजेआई।।समेत कई खबरें और वीडियो।। उन्होंने पिछले दिनों काले पकड़े पहनकर सरकार का विरोध करने पर विपक्ष(कांग्रेस) पर हल्ला बोला. नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने 5 अगस्त को देखा कि कैसे काले जादू को फैलाने का प्रयास किया गया. ये सोचते हैं कि काले कपड़े पहनकर उनकी निराशा-हताशा का काल खत्म हो जाएगा, लेकिन उन्हें पता नहीं कि वो कितनी ही झाड़-फूंक कर लें, कितना ही काला जादू कर लें, जनता का विश्वास अब उन पर दोबारा कभी नहीं बन पायेगा.
इसे भी पढ़ें : सुरक्षाबलों">https://lagatar.in/security-forces-kill-three-terrorists-in-jammu-and-kashmirs-budgam-30-kg-ied-recovered-in-pulwama/">सुरक्षाबलोंSome people are resorting to black magic as they are immersed in despair & negativity. We saw on 5th August that there was an attempt to propagate black magic. These people think that by wearing black clothes, their period of despair will end: PM Modi pic.twitter.com/qLwrhGHfa7
">https://t.co/qLwrhGHfa7">pic.twitter.com/qLwrhGHfa7
— ANI (@ANI) August">https://twitter.com/ANI/status/1557334485145751553?ref_src=twsrc%5Etfw">August
10, 2022
ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम में तीन आतंकियों को मार गिराया, पुलवामा में 30 किलो IED बरामद
रेवड़ी कल्चर से आत्मनिर्भर नहीं बनेगा देश
पीएम नरेंद्र मोदी ने मुफ्त की रेवड़ी(कल्चर) दिये जाने को लेकर कहा कि अगर राजनीति में ही स्वार्थ होगा तो कोई भी आकर पेट्रोल-डीजल भी मुफ्त देने की घोषणा कर सकता है. ऐसे कदम हमारे बच्चों से उनका हक छीनेंगे, देश को आत्मनिर्भर बनने से रोकेंगे. पीएम ने कहा कि ऐसी स्वार्थ भरी नीतियों से देश के ईमानदार टैक्स पेयर का बोझ बढ़ता चला जायेगा. उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए मुफ्त की रेवड़ी वाली घोषणाएं करने वाले कभी नयी टेक्नोलॉजी पर निवेश नहीं करेंगे. वो किसान से झूठे वादे करेंगे, लेकिन किसानों की आय बढ़ाने के लिए इथेनॉल जैसे प्लांट कभी नहीं लगायेंगे. इसे भी पढ़ें : किताब">https://lagatar.in/revealed-in-the-book-china-kidnapped-an-indian-doctor-in-galvan-valley-got-its-soldiers-treated-then-killed/">किताबमें खुलासा, चीन ने गलवान घाटी में भारतीय डॉक्टर को अगवा कर अपने सैनिकों का इलाज करवाया, फिर हत्या कर दी
शॉर्ट-कट अपनाने से शॉर्ट-सर्किट होता है
पीएम बोले कि शॉर्ट-कट अपनाने वालों को कुछ समय के लिए वाहवाही भले मिल जाये, राजनीतिक फायदा भले हो जाये, लेकिन समस्या कम नहीं होती. शॉर्ट-कट अपनाने से शॉर्ट-सर्किट अवश्य होता है. शॉर्ट-कट पर चलने के बजाय हमारी सरकार समस्याओं के स्थाई समाधान में जुटी है.पीएम ने कहा, एथेनॉल का लक्ष्य पूरा किया
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश बड़े संकल्प ले रहा है और उन्हें सिद्ध भी करके दिखा रहा है. कहा कि कुछ साल पहले देश ने तय किया था कि पेट्रोल में 10% तक एथेनॉल मिलाने का लक्ष्य पूरा करेंगे. हमारे किसान भाई-बहनों की मदद से येह लक्ष्य समय से पहले ही हासिल कर लिया है. पेट्रोल में एथेनॉल मिलाने से 7-8 साल में देश के करीब 50 हजार करोड़ रुपये बाहर विदेश जाने से बचे हैं और लगभग इतने ही हजार करोड़ रुपये एथेनॉल ब्लेडिंग की वजह से हमारे देश के किसानों के पास गये हैं.राष्ट्रीय ध्वज आत्मनिर्भरता का प्रतीक
पीएम ने इस अवसर पर कहा कि कुछ दिन बाद देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है. हम सभी इस ऐतिहासिक स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में लगे हुए हैं. हिंदुस्तान के हर कोने में तिरंगा ही तिरंगा छाया हुआ है. हमारा राष्ट्रीय ध्वज अपने आप में देश के वस्त्र उद्योग, देश की खादी और हमारी आत्मनिर्भरता का भी एक प्रतीक रहा है. इस क्षेत्र में सूरत ने हमेशा से आत्मनिर्भर भारत के लिए आधार तैयार किया है. उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद जब हम एक नये भारत की यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. तिरंगा एक बार फिर भारत की एकता और चेतना का प्रतिनिधित्व कर रहा है. मुझे खुशी है कि देश भर में हो रही तिरंगा यात्राओं में, हर घर तिरंगा अभियान में देश की शक्ति और भक्ति एकसाथ झलक रही है.काले कपड़ों को बेमतलब का मुद्दा बना रहे पीएम : जयराम रमेश
पीएम के आरोपों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ये काला धन लाने के लिए तो कुछ कर नहीं पाये, अब काले कपड़ों को लेकर बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं. देश चाहता है कि प्रधानमंत्री उनकी समस्याओं पर बात करें लेकिन जुमला जीवी कुछ भी बोलते रहते हैं. [wpse_comments_template]ये काला धन लाने के लिए तो कुछ कर नहीं पाए, अब काले कपड़ों को लेकर बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं। देश चाहता है कि प्रधानमंत्री उनकी समस्याओं पर बात करें लेकिन जुमला जीवी कुछ भी बोलते रहते हैं। pic.twitter.com/YZNN8TCrCs
">https://t.co/YZNN8TCrCs">pic.twitter.com/YZNN8TCrCs
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August">https://twitter.com/Jairam_Ramesh/status/1557342467560579073?ref_src=twsrc%5Etfw">August
10, 2022

Leave a Comment