Latehar: डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. राशन कार्डधारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से रथ को रवाना किया. डीसी ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभुकों का शत प्रतिशत आधार सीडिंग सुनिश्चित किये जाने का आदेश जारी किया गया है. लातेहार शहरी सहित सभी प्रखंडों के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को राशन कार्डधारी के निवास स्थान पर जाकर शत प्रतिशत लाभुकों का ई-केवाईसी करने का निर्देश दिया गया है. डीसी ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित पीला एवं गुलाबी राशन कार्डधारियों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी तय समय पर पूरा कराने के लिए जिले में 21 से 27 मार्च तक ई-केवाईसी सप्ताह का आयोजन जायेगा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सभी लाभुकों का से ई-केवाईसी पूर्ण किये जाने के लिए 31 मार्च की तीथि निर्धारित है. इसके तहत 21 से 27 मार्च तक ई-केवाईसी सप्ताह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. लकड़ा ने कहा कि ई-केवाईसी संपन्न करने के दौरान मृत लाभुकों के नाम के समक्ष कॉलम 8 में ई-केवाईसी सम्पन्न नहीं होने के कारण मृत लिखेंगे एवं उसके परिवार के किसी सदस्य का हस्ताक्षर संपुष्टि के लिए प्राप्त करेंगे. ई-केवाईसी सम्पन्न कराने के दौरान राशन कार्ड में अंकित मोबाईल नम्बर को भी सत्यापित किया जायेगा. यदि मोबाइल नंंबर बदल गया है तो नया मोबाइल नंबर अंकित करेंगे. यदि परिवार के किसी सदस्य का आधार नंबर सीडेड नहीं है तो आधार नंंबर सीडिंग किया जायेगा. इसके अलावा अन्य त्रुटियां एवं सुझाव प्रविष्ट किये जायेंगे. इसे भी पढ़ें – शशि">https://lagatar.in/shashi-tharoor-praised-modi-said-he-can-hug-both-zelensky-and-putin-i-was-wrong/">शशि
थरूर ने मोदी की तारीफ की, कहा, वे जेलेंस्की और पुतिन दोनों को गले लगा सकते हैं…मैं गलत था… हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
शत प्रतिशत राशन कार्डों का ई-केवाईसी करेंः डीसी लातेहार

Leave a Comment