Ranchi : झामुमो नेता सह पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने सभी से आग्रह किया है कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर बिना अधिकारिक जानकारी के कुछ भी साझा न करें. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया है.
कुणाल षाडंगी ने लिखा है कि मैं मंत्री रामदास सोरेन जी के साथ हूं और हम लोग दिल्ली के अपोलो अस्पताल पहुंचने वाले हैं. उनकी स्थिति गंभीर जरूर है. लेकिन स्थिर है. ईश्वर की कृपा, डॉक्टरों की मेहनत और आप सबकी दुआओं से वे जरूर ठीक हो जाएंगे. कृपया ईश्वर से प्रार्थना करें.
मेरा विनम्र आग्रह होगा सभी लोगों से और मीडिया के साथियों से कृपया माननीय मंत्री @RamdassorenMLA जी के स्वास्थ्य के बारे में बिना आधिकारिक जानकारी के कुछ भी साझा न करें।
— Kunal Sarangi 🇮🇳 (@KunalSarangi) August 2, 2025
मैं उनके साथ हूँ और हम लोग दिल्ली के अपोलो अस्पताल पहुँचने वाले है। उनकी स्थिति गंभीर ज़रूर है लेकिन स्थिर है…
बाथरूम में फिसलकर गिर गए थे मंत्री
बताते चलें कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बाथरूम में फिसलकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया है. जहां अपोलो हॉस्पिटल में उनको भर्ती कराया जायेगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने दी थी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने भी मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि बाथरूम में गिरने से शिक्षा मंत्री के सिर पर चोट आई है और ब्रेन में ब्लड क्लॉट हो गया है. उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. वे लगातार उनकी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
किडनी के मरीज भी हैं रामदास सोरेन
बता दें कि रामदास सोरेन का इलाज पहले मेदांता में करने की बात चल रही थी. क्योंकि वो किडनी के मरीज हैं और उनका इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा है. इसलिए परिजनों के कहने पर निर्णय लिया गया कि रामदास सोरेन को एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment