का मानसून सत्र : कौशल विद्या उद्यमिता, डिजिटल एवं स्किल विश्वविद्यालय विधेयक 2022 पारित)
राखी खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
रक्षाबंधन पर बहनें पहले रेशमी धागे वाली राखी बांधती थी. लेकिन वर्तमान में इन पर भी फैशन का रंग चढ़ गया है. बाजार में कई रंग-बिरंगी, फैंसी और मंहगी राखियां उपलब्ध हैं. शास्त्रों की मानें तो राखी से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसलिए राखी खरीदते और बांधते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. तो आगे जानते हैं …अशुभ चिह्न वाली राखी ना बांधें
alt="" width="768" height="1024" /> राखी खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि उस पर किसी तरह का कोई अशुभ चिह्न न हो. इस तरह की राखियां खासतौर पर बच्चों के लिए बनाई जाती है जो उन्हें आकर्षित कर सके. शास्त्रों के अनुसार, इस प्रकार की राखियां भाई पर संकट लेकर आती हैं. इसलिए ऐसी राखी भूलकर भी न खरीदें और न ही बांधें.
काले रंग की राखियों का इस्तेमाल वर्जित
alt="" width="835" height="547" /> कभी भी भाई को काले रंग की राखी ना बांधे. काला रंग अशुभ माना जाता है. शुभ कार्यों में भी इसका प्रयोग वर्जित माना गया है. इसलिए जिस राखी में काला धागा और काला चिह्न हो वैसी राखी ना खरीदें और ना ही बांधें.
देवी-देवता की तस्वीर वाली राखी ना खरीदें
alt="" width="600" height="400" /> मार्केट में आज कल देवी-देवताओं की तस्वीर या चिह्न वाली राखियां खूब मिलती है. लेकिन अपने भाई को ऐसी राखी बांधने से बचना चाहिए. क्योंकि राखियां कई बार खुलकर गिर जाती है. ऐसे में भगवान का अपमान होता है और जानें-अनजानें आपके भाई को पाप का भागीदार बनना पड़ता है. इस तरह की राखियां आपके भाई की कलाई पर काफी समय तक बंधी रहती हैं जिसकी वजह से ये अपवित्र भी हो जाती है.
टूटी-फूटी या खंडित राखी बांधने से बचें
alt="" width="1067" height="800" /> कई बार जल्दबाजी में आप टूटी-फूटी या खंडित राखी खरीद लेते हैं. खंडित का अर्थ है जिसका धागा निकला हुआ हो या उस पर जो चिह्न हो वह कहीं से टूटा-फूटा हो. भूलकर भी ऐसी राखी भाई की कलाई पर न बांधें. हिंदू धर्म में शुभ कार्यों के दौरान खंडित वस्तुओं की पूजा या उपयोग करने की मनाही होती है.
भाई को भूलकर भी प्लास्टिक की राखी ना बांधे
alt="" width="740" height="425" /> भूलकर भी अपने भाई को प्लास्टिक की राखी न बांधे. इससे आपके भाई को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. प्लास्टिक कई अशुद्ध चीजों मिलकर बनायी जाती है. जिसके चलते प्लास्टिक की राखी को बांधना अशुभ माना जाता है. इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट">https://lagatar.in/after-the-order-of-the-high-court-the-policemen-will-have-to-wait-for-promotion/">हाईकोर्ट
के आदेश के बाद, पुलिसकर्मियों को प्रमोशन के लिए करना होगा इंतजार [wpse_comments_template]