शांतिपूर्ण त्योहार मानने के लिए दिये गए निर्देश
- जुलूस के दौरान शराब का सेवन नहीं करें. - डीजे पर निगरानी रखने समाज को ठेस पहुंचाने वाले गाने का प्रयोग न करें, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े. - सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचें और अफवाहों पर ध्यान न दें. - शरारती तत्व पर निगरानी रखें. - शस्त्र का इस्तेमाल न करें. - जुलूस के लिए निर्धारित रूट का इस्तेमाल करें. - जुलूस के लिए निर्धारित रूट में ईट, पत्थर या कंस्ट्रक्शन का कोई भी सामाग्री न रखा हो यह सुनिश्चित करें - किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर अविलम्ब पुलिस को इसकी सूचना अवश्य दें. इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-arrived-in-thailand-on-a-two-day-visit-will-attend-bimstec-summit/">प्रधानमंत्रीमोदी दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड पहुंचे, भव्य स्वागत, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे
Leave a Comment