LagatarDesk : आजकल के ट्रेंडी फैशन में युवा वर्द रंग-बिरंगे के जूते-चप्पल पहन रहे हैं. लड़के-लड़कियां ड्रेस से मैचिंग करके जूते-चप्पल पहनते हैं. जो बहुत क्लासी भी लगता है. लेकिन कलरफुल जूते-चप्पल सेलेक्ट करते समय लोग अक्सर बहुत बड़ी गलती कर बैठते हैं. जिसकी वजह से आपको काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है. इतना ही नहीं कंगाली भी आ सकती है. (पढ़ें, किरीबुरु : बकरीद व घूरती रथ यात्रा को लेकर एसडीपीओ ने की बैठक, अपराध पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश)
पीले रंग के जूते-चप्पल पहनने से वृहस्पति होता है कमजोर
ज्योतिष शास्त्रों की मानें तो ग्रहों का इंसान के जीवन पर असर पड़ता है. जीवन में जितने भी अप डाउन चलते हैं वो ग्रहों के कारण ही होते हैं. ऐसे में लोगों को जूते-चप्पल का कलर सोच समझ कर सेलेक्ट करना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लोगों को भूलकर भी पीले रंग के जूते-चप्पल नहीं पहनने चाहिए. क्योंकि पीला रंग बृहस्पति का रंग माना जाता है. ऐसे में पीले रंग के जूते चप्पल पहनने से कुंडली में बृहस्पति कमजोर होता है. इससे शादी में बांधा आती है. साथ ही आपका पारिवारिक जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. पीले रंग के जूते-चप्पल पहनने से घर की सुख-समृद्धि पर भी बुरा असर पड़ता है.
मंगल खराब होने से ना पहने लाल रंग के जूते
ज्योतिषविद का कहना है कि आप काले, नीले, ब्राउन या सफेद रंग के जूते भी पहन सकते हैं. यदि आप स्टाइल या फैशन को लेकर समझौता नहीं करना चाहते तो लाल रंग के भी जूते पहन सकते हैं. हालांकि अगर कुंडली में मंगल खराब है तो ऐसे में लाल रंग के जूते पहनने से बचना चाहिए. क्योंकि यदि मंगल खराब होगा तो जीवन में मुश्किलें बढ़ती जायेंगी.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : काले हीरे पर वर्चस्व को लेकर पांच दशकों से बह रहा खून अब तक 350 से अधिक हत्याएं
जूते-चप्पल का शनि और राहु है खास संबंध
ज्योतिष शास्त्रों की मानें तो शरीर का निचला हिस्सा खासकर पैर से शनि का संबंध होता है. साथ ही जूते-चप्पल से शनि और राहु के संबंध हैं. इसलिए जिनकी कुंडली में शनि और राहु अच्छी स्थिति में होते हैं. ऐसे लोग जूते-चप्पल के बिजनेस में खूब तरक्की करते हैं. इसलिए ऐसे लोगों को पैरों में काले, भूरे और नीले रंग के जूते पहन सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : रांची: जगन्नाथपुर मेला में सबसे ज्यादा बिकते हैं पारंपरिक हथियार, नहीं होती इसके लाइसेंस की जरूरत
Leave a Reply