Gaya: बिहार में परिवर्तन का शंखनाद कर चुके जन सुराज पार्टी (जसुपा) के सूत्रधार प्रशांत किशोर गया में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा. कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ एक बात बोलकर बार-बार जनता से वोट लिए जा रहे हैं कि लालू जी के कार्यकाल में गया और पटना 8 बजे के बाद बंद हो जाती थी, लेकिन इसके बदले जनता ने आपको 18 वर्ष तक मुख्यमंत्री रखा. अब नीतीश बताएं कि गया और पटना को हैदराबाद, केरल और कर्नाटक की तरह कब बनायेंगे. एक ही मुर्गा को इतना बार हलाल करेंगे. उन्होंने कहा कि ये सभी नेता चाहे लालू यादव हो चाहे जीतनराम मांझी, ये जात के लिए राजनीति नहीं करते. ये अपने परिवार के लिए राजनीतिक करते हैं. इन्हें चाहिए कि हमारे बेटे और बहु को लोग विधायक और एमपी बनाएं.
उन्होंने प्रदेश के सहकारिता मंत्री पर कहा कि राजद नेता सुरेंद्र यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे बोल रहे हैं कि अगर उनका तीसरा आंख खुला ना तो सबकी बोलती बंद हो जाएगी. ऐसा शब्द का उच्चारण करना कहीं ना कहीं राजद और उनके लीडर के अहंकार और अज्ञानता को दिखाता है. उन्होंने राष्ट्रकवि दिनकर के मुहावरे को कहते हुए बताया कि जब मनुष्य विनाश के करीब आता है विवेक पहले मर जाता है. कहा कि हमलोग हिंदू समाज से आते हैं. हमलोग जानते है कि त्रिनेत्र सिर्फ एक ही है और वो है भगवान महादेव शंकर का. वैसे पीके के लिए एक अच्छी खबर यह है कि बिहार में होनेवाले उपचुनाव के लिए उन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव-चिह्न के रूप में स्कूल बैग आवंटित किया गया है. जसुपा के प्रत्याशी अब इसी चुनाव-चिह्न पर वोट मांगेंगे.
Leave a Reply