Search

क्या आपको भी सुबह उठते ही होती है थकान, डाइट में इन खाद्य पदार्थों को करें शामिल, मिलेगा छुटकारा

LagatarDesk :   क्या आपको भी सुबह उठने से कमजोरी या फिर थकान महसूस होती है. अगर आपको भी ऐसा होता है तो इसे नजरअंदाज ना करें. क्योंकि ये छोटी-छोटी परेशानी बाद में जाकर बड़ी बीमारी का रूप ले लेती है. कई वजह से आपको सुबह उठने पर थकान या कमजोरी होती है. इसका सबसे बड़ा कारण है शरीर में पोषक तत्वों की कमी.

गलत खानपान और नींद पूरी नहीं होने पर होती है थकान

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/food_950.jpg"

alt="" width="600" height="315" /> आपको बता दें कि गलत खानपान के कारण भी आपको सुबह कमजोरी और थकान होती है. अनहेल्दी खाना, नींद पूरी ना होना, तनाव, डायबिटीज, थायरॉइड जैसी बीमारियों के कारण भी सुबह-सुबह थकान महसूस होती है.

ऐसे मिलेगा इस परेशानी से छुटकारा

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/GettyImages-1278940460.jpg"

alt="" width="724" height="483" /> अगर आप अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल करेंगे तो इस समस्या से आपको छुटकारा मिल सकता है. अपनी आदतों में थोड़ा बदलाव करने से सुबह उठने पर आप फ्रेश महसूस करेंगे. आइये हम आपको कुछ खाने के चीजों के बारे में बताते हैं, जिससे आपके शरीर में पोषक तत्व की कमी नहीं होगी. साथ ही सुबह उठने पर आपको थकान महसूस नहीं होगी.

विटामिल डी की कमी से होती है थकान

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/f2c2890c24f4d46afe15599710d00ba5_original.jpg"

alt="" width="830" height="415" />

अगर शरीर में विटामिन डी की कमी होती है तो इससे आपके ब्लड प्रेशर पर भी प्रभाव पड़ता है. ब्लड प्रेशर कम या ज्यादा होने की वजह से आपको सुबह-सुबह कमजोरी और थकान जैसी समस्या होती है. विटामिन डी की कमी से डायबिटीज, डिप्रेशन और  हाइपरटेंशन भी होता है. विटामिन की कमी से शरीर कमजोर हो जाता है, जिससे सुबह उठने के बाद आपको थकान महसूस होता है. आइये आपको कुछ पोषक तत्व आहार के बारे में बताते हैं जिससे आपके शरीर में इसकी कमी नहीं होगी.

प्रोटीन युक्त खाने से नहीं होगी थकान महसूस

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/90t2pjno_protein_625x300_11_September_19.jpg"

alt="" width="650" height="400" /> शरीर में ऊतकों यानी टिश्यू को बनाने और उसके रिपेयरिंग के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है. दूध, सोयाबीन, अंडा, दाल, दूध और मांस में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. इसका सेवन करने से आपको कमजोरी और थकान जैसी परेशानी से छुटकारा मिलेगा.

कैल्शियम खाने से हृदय रहता है स्वस्थ

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/d.jpg"

alt="" width="600" height="394" /> शरीर में कैल्शियम की कमी से हड्डियों और दांतों की समस्या होती है. लेकिन इसकी कमी से मांसपेशियों और हृदय भी कमजोर हो जाते हैं. इसलिए शरीर में कैल्शियम की प्रचुर मात्रा होती है. इसके लिए आप दूध, दही, पनीर, टोफू, पालक, ब्रोकली और सोयाबीन खा सकते हैं.

पांचन तंत्र को ठीक रखता है फाइबर

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/download-59.jpg"

alt="" width="600" height="486" /> शरीर में फाइबर की कमी से पाचन संबंधी समस्या उत्पन्ना होती है. पाचन तंत्र को ठीक रखने के लिए आपको फाइबर से भरपूर चीजों का सेवन करना चाहिए. इसके लिए आप सेब, नाशपाती, ओट्स, साबुत अनाज और सूखे मेवे खा सकते हैं.

आयरन के लिए इन चीजों का कर सकते हैं सेवन  

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/download-60.jpg"

alt="" width="600" height="336" /> आयरन की कमी से भी तरब-तरह की बीमारियां होती है. आयरन से शरीर में खून बनाने और सभी अंगों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है. इसके लिए आप साबुत अनाज, बींस, मेवे, अनार, चुकंदर और हरी पत्तेदार सब्जियों खा सकते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp