Search

क्या आप भी चाहते हैं निखरी त्वचा, तो रोजाना इन पांच चीजों का करें सेवन

LagatarDesk : सुंदर दिखना हर लड़कियों की चाहत होती है. लड़कियां अपने स्कीन को लेकर काफी केयरिंग भी होती है. हम जो कुछ खाते हैं उसका सीधा असर हमारी सेहत और स्किन पर होता है. ग्लोइंग स्कीन के लिए हम तरह-तरह की चीजें खाते हैं. लेकिन अगर फल या सब्जियों को सीमित मात्रा में खायेंगे तो चेहरे पर निखार आयेगा. आइये आपको बताते हैं उन फूड्स के बारे में जिससे त्वचा को पर्याप्त नमी मिलती है. साथ ही डेड स्किन सेल्स भी हटती है. इससे स्किन ग्लोइंग होती है. तो चलिये जानते हैं-

पालक खाने से चेहरे पर नहीं आती झुर्रियां

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Untitled-1-copy-18.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> पालक में विटामिन और खनिज की भरपूर मात्रा होती है. जो चेहरे की झाइयां और दाग-धब्बे दूर करता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स की भी अच्छी मात्रा पायी जाती है. जो त्वचा पर समय से पहले झुर्रियां आने से रोकते हैं.

नींबू से हटते हैं डेड स्किन सेल्स

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Untitled-2-copy-10.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> नींबू में विटामिन सी के अलावा विटामिन बी और फोस्फोरस भी पाया जाता है. जिससे त्वचा में प्राकृतिक निखार आता है. नींबू के नेचुरल एसिड त्वचा एक्सफोलिएट कर डेड स्किन सेल्स को हटाते हैं.

चुकुंदर खून को करता है साफ

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Untitled-3-copy-8.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> चुकुंदर शरीर के ब्लड फ्लो को बेहतर करता है. इसको खाने से खून साफ होता है. यह शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालता है और इससे त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स दूर होते हैं. जो त्वचा को चमकदार और बेदाग बनाते हैं.

दही से त्वचा संबंधी दिक्कतें होती हैं दूर

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Untitled-4-copy-9.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है. जो त्वचा संबंधी कई दिक्कतों को दूर करता है. दही में एंटीऑक्सीडेंट, जिंक और विटामिन ई की भी भरपूर मात्रा होती है. रोजाना एक कटोरी दही खाने से सेहत अच्छा होता है.

स्किन डैमेज होने से बचाता है अनार

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Untitled-5-copy-7.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> अनार में अनेक गुण पाये जाते हैं जो इसे एक सुपरफूड बनाते हैं. यह एंटी-एजिंग (Anti-aging) गुणों से भरपूर होता है जो स्किन को डैमेज होने से बचाता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp