Search

क्या आपको पता है…भारत में कब और कैसे शुरू हुआ था बजट

LagatarDesk : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगी. इस बार बजट में निर्मला सीतारमण कई अहम घोषणाएं कर सकती हैं. आम आदमी और कारोबारियों को इस बार बजट से काफी उम्मीदे हैं. फिलहाल 2.5 लाख तक की आय पर टैक्स की छूट है. लेकिन इस बार बजट में इसको 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया जा सकता है. अब देखना होगा कि वित्त मंत्री इसका ऐलान करती हैं या नहीं. (पढ़ें, शहीद">https://lagatar.in/thousands-of-people-gathered-in-the-last-journey-of-martyr-commando-deepak-kumar-raised-slogans-of-bharat-mata-ki-jai/">शहीद

कमांडो दीपक कुमार की अंतिम यात्रा में जुटे हजारों लोग, लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे)

भारत का पहला बजट 1860 में जेम्स विलसन ने लाया था

क्या आपको पता है कि बजट की शुरुआत कब और कैसे हुई थी. भारत में पहला बजट कब पेश किया गया? अगर आपको नहीं पता है तो आज हम आपको अपने आर्टिकल में बतायेंगे. जेम्स विलसन ने 1860 में भारत का पहला बजट तैयार किया था. जेम्स विलसन भारत में इनकम टैक्स एक्ट लेकर आये थे. लेकिन व्यापारियों को इनकम टैक्स प्रणाली का विचार पसंद नहीं आया था. इसका भारत में खूब विरोध किया गया था. लेकिन विल्सन ने यह कहकर इसका बचाव किया था कि ब्रिटिश हुकूमत भारतीयों को सुरक्षित कारोबार का माहौल प्रदान करती है, इसलिए वो इनकम टैक्स एक्ट लेकर आये. इसे भी पढ़ें : इरफान">https://lagatar.in/irrfan-khans-birth-anniversary-today-son-babil-wrote-an-emotional-post/">इरफान

खान की बर्थ एनिवर्सरी आज, बेटे बाबिल ने लिखा भावुक पोस्ट

विलसन ने सरकार की भरपाई करने के लिए लाया था इनकम टैक्स एक्ट

बता दें कि जेम्स विलसन 28 नवंबर 1859 को भारत आये थे. तब अंग्रेज 1857 की सैन्य विद्रोह को दबा चुके थे. लेकिन इसमें अंग्रेजों को काफी खर्च करना पड़ा था. इस कारण सरकार की हालत खस्ता थी. जिसकी भरपाई करने के लिए विल्सन ने इनकम टैक्स एक्ट लाया और अंग्रेजों को बड़ी राहत दी थी. तब इनकम को चार हिस्सों में बांटा गया था. प्रॉपर्टी से हुई इनकम, प्रोफेशन और ट्रेड से इनकम, सिक्योरिटीज से इनकम और सैलरी तथा पेंशन से इनकम. हर कैटगरी में 500 रुपये से कम इनकम पर दो फीसदी और 500 रुपये से अधिक इनकम पर चार फीसदी टैक्स का प्रावधान था. भारत में विल्सन ने ही पेपर करेंसी की शुरुआत की थी. इसे भी पढ़ें : 10">https://lagatar.in/nia-is-interrogating-naxalite-who-killed-10-jawans-with-a-reward-of-18-lakhs/">10

जवानों की हत्या करने वाला 18 लाख के इनामी नक्सली से एनआईए कर रही पूछताछ

हैट-मेकर के तौर पर की थी करियर की शुरुआत

विलसन का जन्म 1805 में स्कॉटलैंड के शहर हॉविक में हुआ था. विलसन ने अपने कैरियर की शुरुआत एक हैट-मेकर के तौर पर की थी. उन्होंने अपनी पढ़ाई भी जारी रखी थी. काफी साल तक उन्होंने फाइनेंस और इकनॉमिक्स का बेहद गहराई से अध्ययन किया. इसके बाद वे भारत में वायसराय लॉर्ड कैनिंग की काउंसिल में फाइनेंस के मेंबर बने. वे यूके ट्रेजरी के फाइनेंस सेक्रेटरी और बोर्ड ऑफ ट्रेड के वाइस-प्रेजिडेंट होने के अलावा ब्रिटिश पार्लियामेंट के सदस्य भी थे. विलसन ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की स्थापना की थी. साथ ही वह मशहूर मैगजीन ‘द इकॉनमिस्ट’ के फाउंडर भी थे. हालांकि भारत में बजट पेश करने वाले विल्सन ज्यादा दिन तक इस व्यवस्था को देश में चलता नहीं देख सके. 1860 में ही उनकी एक बीमारी के कारण मौत हो गई. लेकिन वह भारत को एक ऐसी व्यवस्था (बजट) दे गये जो आज भी जारी है और हर साल बजट तैयार किया जाता है. इसे भी पढ़ें : न्यायिक">https://lagatar.in/advocates-across-the-state-stayed-away-from-judicial-work/">न्यायिक

कार्यों से दूर रहे राज्य भर के अधिवक्ता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp