Search

अलादीन का चिराग पाने के लिये डॉक्टर ने गंवाये 2.5 Crore, दो तांत्रिक गिरफ्तार

Meerut :  कम पढ़े-लिखे लोगों को ठगी के शिकार होने के मामले  तो बहुत मिलते हैं, लेकिन पढ़े-लिखे लोग तांत्रिक के चक्कर में पड़ कर करोड़ो गंवा दें, यह बहुत ही कम देखने को मिलता है. उत्तर प्रदेश के मेरठ के जनपद में ही ऐसा मामला आया है. अलादीन का चिराग दिलाने के नाम पर दो तांत्रिकों ने एक डॉक्टर से दो साल में करीब ढाई करोड़ रुपये ठग लिये. हालांकि डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने दोनों तांत्रिकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

तांत्रिकों ने अरबपति बनाने का दिखाया था सब्जबाग

मेरठ के खैरनगर अहमद रोड निवासी चिकित्सक डॉ लईक अहमद से बागपत रोड निवासी एक महिला से 2018 में ऑपरेशन करने के बाद संपर्क में आया था. इसके बाद महिला ने उसे इस्लामुद्दीन नाम के तांत्रिक से मिलवाया. इस्लामुद्दीन खुद को बहुत बड़ा तांत्रिक होने का दावा करता था. इसके बाद उसने डॉक्टर को अरबपति बनाने का सब्जबाग दिखाना शुरू कर दिया. इसके बाद तांत्रिक ने उसे अनीस नामक व्यक्ति से मिलाया. तांत्रिक ने डॉक्टर को बताया कि अनीस के पास अलादीन का असली चिराग है. जिसे घिसने पर जिन्न बाहर निकलता है, जिससे आप कोई भी बात मनवा सकते हैं. उन लोगों के झांसे में आकर डॉक्टर ने लाखों रुपये देकर चिराग खरीद लिया. घर पर डॉक्टर ने उन लोगों की ओर से दिये पैकेट को खोलकर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी. उनके दिये पैकेट में प्लास्टिक का खिलौना था. डॉक्टर ने तुरंत थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी और प्राथमिकी दर्ज करायी.  डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने अपनी एफआरएचएस की पढ़ाई लंदन से की है. डॉक्टर ने बताया कि अब तक उन लोगों ने कई किश्तों में 2.5 करोड़ की ठगी की है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp