Dhanbad: उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने डॉ एमपी साहा, डॉ संदीप कुमार केडिया, डॉ प्राची सिंह तथा डॉ सुनीत को 24 घंटे के अंदर परिसदन स्थित कोविड कंट्रोल वार रूम में योगदान देने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी को देखते हुए उपलब्ध चिकित्सकों की सेवा ली जा रही है. इसके तहत चारों चिकित्सकों को परिसदन स्थित कोविड कंट्रोल वार रूम में योगदान देने का निर्देश था. लेकिन उन्होंने उसका अनुपालन अब तक नहीं किया है.
कोरोना महामारी की इस विकट घड़ी में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद ने चारों चिकित्सकों के गैरजिम्मेदाराना व्यवहार को गंभीरता से लिया है. और गुरुवार को अंतिम रूप से चारों चिकित्सकों को निर्देश दिया है कि, वे अपना योगदान 24 घंटे के अंदर दें. अन्यथा उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के लिए को बाध्य होना पड़ेगा.
देखिए वीडियो-