Ranchi : डॉक्टर्स डे पर आज इनर व्हील क्लब ने रक्तदान शिविर लगाया. रक्तदान शिविर सदर हॉस्पीटल के डॉक्टरों के सहयोग से कचहरी चौक में लगाया गया. मौके पर शहर के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ एचपी नाराय़ण को सम्मानित किया गया.
इसके बाद मारिया डोमेनिका चाइल्ड डेवलपमेंट हेल्थ केयर सेंटर के सहयोग से कॉपी पेंसिल सहित खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. कार्यक्रम का आयोजन क्लब की अध्यक्ष सोमा भादुड़ी के नेतृत्व में किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में नीता नारायण, अंबुजा सारण, रीता वर्मा, डोली दुबे ,कामिनी प्रसाद, मीना सहाय, पदमा बंका, शालिनी सिंह, अनीता जायसवाल, नीता शेखर, देवयानी सान्याल, दीपा चौहान सहित क्लब के अन्य सदस्यों ने योगदान दिया.