Search

राज्य सरकार को डॉक्टरों ने दिया 15 दिन का अल्टीमेटम, आदेश वापस नहीं हुआ तो करेंगे हड़ताल, देंगे इस्तीफा

Ranchi : स्वास्थ, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा जारी आदेश “राज्य सरकार में नियुक्त गैर शैक्षणिक संवर्ग के चिकित्सक किसी भी निजी अस्पताल, नर्सिंग होम या जांच केंद्र में अपनी सेवा नहीं देंगे”, इसे लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया. करमटोली चौक स्थित आईएमए भवन में झासा के आह्वान पर राज्य भर के सभी जिलों के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए. इस दौरान सभी डॉक्टरों ने एक स्वर में विभाग के आदेश को तुगलकी फरमान करार दिया. वहीं बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तय की गयी. इसे भी पढ़ें - नीति">https://lagatar.in/niti-aayog-meeting-in-view-of-the-drought-cm-hemant-demanded-a-special-package/">नीति

आयोग की बैठक : सूखे को देखते हुए सीएम हेमंत ने की विशेष पैकेज की मांग

फैसले को नहीं लिया गया वापस तो करेंगे हड़ताल

झासा के राज्य सचिव डॉ विमलेश सिंह ने कहा कि सरकार के आदेश के विरोध में रविवार को राज्य के सभी जिले के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इस दौरान निर्णय लिया गया है कि सरकार यदि अपने आदेश को वापस नहीं लेती है, तो आज से 15 दिन के बाद राज्य भर के 2178 सरकारी डॉक्टरों के साथ आईएमए के सदस्य अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवा को बाधित नहीं किया जाएगा. साथ ही सभी जिले के प्रतिनिधियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे मुख्यमंत्री के नाम से अपने-अपने जिले के उपायुक्त और स्थानीय जनप्रतिनिधि को ज्ञापन देना सुनिश्चित करेंगे. यदि फिर भी सरकार आदेश वापस नहीं लेती है, तो सभी डॉक्टर सामूहीक रूप से इस्तीफा देंगे.

कड़ा कदम उठाने के लिए डॉक्टरों को मजबूर नहीं करे सरकार

वहीं आईएमए रांची के सचिव डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि सरकार का यह आदेश तुगलकी फरमान है. उन्होंने कहा कि जब सरकार डॉक्टरों को एनपीए नहीं देती है तो उन्हें फैसला लेना का कोई हक भी नहीं है. 2016 में भी ऐसा ही फरमान जारी किया गया था. लेकिन डॉक्टरों के भारी विरोध के बाद तत्कालीन सरकार ने इसे वापस ले लिया था. उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि जिस राज्य में डॉक्टरों की भारी कमी हो, वहां ऐसा आदेश निकाल कर सराकर क्या संदेश देना चाहती है? यह निर्णय जनविरोधी है. सरकार डॉक्टरों को मजबुर नहीं करें अन्यथा इसकी पुरी जिम्मेवारी सरकार की होगी.

सरकार के आदेश से कमजोर होता है मनोबल

जबकि आईएमए-जेडीएन के स्टेट कन्वेनर डॉ अजीत कुमार ने कहा कि सरकार के आदेश से चिकित्सकों का मनोबल कमजोर होता है. उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना हम सभी चिकित्सकों का कर्तव्य है. लेकिन जिस तरह से विभाग का आदेश आया है, हमें मरीजों की जान बचाने से पूर्व सोचना पड़ेगा. यदि हम इलाज नहीं करते हैं, तो मरीज और उनके परीजनों का आक्रोश झेलना पड़ेगा और इलाज करने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा. इसे  भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/bacchu-yadav-close-to-pankaj-mishra-gave-many-important-information-to-ed-during-interrogation/">रांची

: पंकज मिश्रा के करीबी बच्चू यादव ने ईडी को पूछताछ में दी कई अहम जानकारी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp