Search

झारखंड के मिलिट्री अस्पतालों के डॉक्टर भी करें कोरोना मरीजों की सेवा, हेमंत सोरेन ने पीएम को लिखा पत्र

Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने झारखंड में मिलिट्री अस्पताल और अन्य सशस्त्र बलों के अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टरों की सेवा कोरोना के मरीजों के लिए लेने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि पूरे देश की तरह मार्च से ही झारखंड में भी कोरोना के मामले में बहुत तेजी आई है. अस्पतालों में डॉक्टरों की जरूरत है. ऐसे में इन मिलिट्री अस्पतालों के डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों को राज्य के अस्पतालों में सेवा देने की इजाजत देने के लिए पहल की जाए.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/cmletter.jpg"

alt="" class="wp-image-51394"/>

उन्होंने पीएम को बताया कि झारखंड में रांची और रामगढ़ में सेना के अस्पताल हैं. यहां कई डॉक्टर हैं. अभी राज्य में कोरोना को लेकर आपात स्थिति है. ऐसे में इन डॉक्टरों को मानवता की सेवा के लिए आगे आना चाहिए. इसके लिए यथाशीघ्र इजाजत प्रदान की जाए.

Follow us on WhatsApp