Search

सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाकर सरकार से की सुरक्षा की मांग

Deoghar: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर स्वास्थ्य कर्मियों पर हिंसा रोकने के लिए आज राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाया गया. इसका थीम Save The Saviours था. यहां के सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. एवं अपने कार्य स्थल पर विरोध के पोस्टर्स लगाए. इसके अलावा IMA देवघर की ओर से एक आवेदन, जिलाधिकारी महोदय के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी को भेजा गया. जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों पर हिंसा रोकने के लिए केंद्रीय क़ानून, अस्पताल को सुरक्षित क्षेत्र घोषित करने एवं ऐसे मामलों में अपराधियों को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सख्त सजा की मांग की गई. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग">https://lagatar.in/truck-association-united-at-hazaribagh-railway-station-demanded-increase-in-freight/91452/">हजारीबाग

रेलवे स्टेशन पर ट्रक एसोसिएशन हुआ एकजुट, भाड़ा वृद्धि की रखी मांग

स्थानीय जन-प्रतिनिधियों को भी दिया जाएगा आवेदन

इस आवेदन की प्रति स्थानीय जन-प्रतिनिधियों को भी दिया जाएगा. आम लोगों से IMA देवघर की अपील है की इलाज के दौरान असंतोष जनक परिणाम मिलने पर, हिंसा नहीं करके उचित जगहों पर शिकायत करें या कानूनी प्रक्रिया का सहारा लें. जिससे स्वास्थ्य कर्मी सुरक्षित वातावरण में आपकी सेवा कर सकें. इसे भी पढ़ें-ऑनलाइन">https://lagatar.in/on-online-class-manan-vidya-and-the-principal-of-sridas-school-said-technology-training-is-being-given-to-teachers/91419/">ऑनलाइन

क्लास पर मनन विद्या के प्रिंसिपल ने कहा- शिक्षकों को दी जा रही टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp