Bihar : बिहार के सरकारी अस्पतालों में आज से डॉक्टरों की हड़ताल शुरू हो गई है, जो अगले तीन दिनों तक चलेगी.
बायोमेट्रिक अटेंडेंस, प्रशासनिक उत्पीड़न और स्टाफ की कमी के कारण बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (BHSA) ने इस हड़ताल का ऐलान किया है.
डॉक्टरों के हड़ताल के कारण सरकारी अस्पतालों में OPD सेवाएं बंद रहेंगी. हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी.
ओपीडी सेवाएँ बंद रहने से मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.
BHSA ने चेतावनी दी है कि अगर 29 मार्च तक सरकार ने कोई ठोस समाधान नहीं निकाला, तो हड़ताल को और बढ़ाया जाएगा.
BHSA के प्रवक्ता, डॉ. विनय कुमार ने कहा है कि डॉक्टरों की सुरक्षा, वेतन और गृह जिले में पोस्टिंग और सुविधाओं की कमी को लेकर सरकार से कई बार बातचीत की गयी. लेकिन सरकार की तरफ से कोई ठोस समाधान नहीं निकला. इस असंतोष के कारण डॉक्टरों को मजबूर होकर कार्य बहिष्कार करना पड़ रहा है.