Search

मई 2021 से मार्च 2022 तक रिटायर होने वाले डॉक्टरों को मिला 6 महीने का एक्सटेंशन

  • डॉक्टरों को अवधि सेवा विस्तार देने के प्रस्ताव को सीएम ने दी मंजूरी, कैबिनेट की मुहर बाकी

Ranchi: झारखंड में मार्च 2022 तक होने वाले डॉक्टरों को 6 महीने का सेवा विस्तार दिया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी मंजूरी दे दी है. झारखंड स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के वैसे डॉक्टर्स जो मार्च 2022 तक रिटायर होने वाले हैं, उनकी अवधि सेवा विस्तार मार्च 2022 या रिटायर होने की तिथि से 6 माह की अवधि तक ( जो भी बाद में हो) करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.

मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद अब इसे कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा. मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत इस प्रस्ताव के तहत झारखंड स्वास्थ्य सेवा के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक संवर्ग में मई 2021 से सितंबर 2021 तक रिटायर होने वाले डॉक्टरों को मार्च 2022 तक एक्सटेंशन दिया जाएगा. वहीं अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 तक सेवानिवृत होने वाले डॉक्टर की सेवानिवृति को उनके रिटायरमेंट की तारीख से छह महीने की अवधि तक बढ़ाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - क्या">https://lagatar.in/has-anyone-seen-or-heard-mp-mukhtar-abbas-naqvi-helping-jharkhandis-86-said-no/78859/">क्या

किसी ने MP मुख्तार अब्बास नकवी को झारखंडियों को मदद पहुंचाते देखा या सुना है?, 86.4 % ने कहा, ’नहीं’

कोरोना से निपटने के लिए उठाया जा रहा कदम

कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने और राज्य में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री का कहना है कि समुचित चिकित्सा व्यवस्था राज्य के निवासियों को उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. राज्य में चिकित्सकों की कमी है. गैर शैक्षणिक संवर्ग में स्वीकृत बल 2316 की तुलना में 1597 हैं, वहीं शैक्षणिक संवर्ग में स्वीकृत बल 591 के विरुद्ध 285 चिकित्सक कार्यरत हैं. अगले एक वर्ष में गैर शैक्षणिक संवर्ग के 44 और शैक्षणिक संवर्ग के 15 चिकित्सक सेवानिवृत हो जाएंगे. ऐसे में कोरोना से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए राज्य सरकार ने पदस्थापित वैसे चिकित्सक, जो मई 2021 से मार्च 2022 के बीच सेवानिवृत हो रहे हैं, उन्हें राज्यहित में विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp