Search

DSP सहित अन्य पदों पर चयनित उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 29 को

  • 29 अगस्त को 11 बजे से प्रोजेक्ट कार्यालय में होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • 35 डीएसपी, एक जिला कमांडेंट, 6 जेल अधीक्षक और दो प्रोबेशन पदाधिकारी पद के लिए चयनित

Ranchi :  झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा डीएसपी, जिला कमांडेंट, जेल अधीक्षक और प्रोबेशन पदाधिकारी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 29 अगस्त को होगा. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.

 

जारी आदेश में कहा गया है कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 29 अगस्त को दिन के 11 बजे से प्रोजेक्ट कार्यालय में होगा. सभी उम्मीदवार मूल दस्तावेज और उनकी दो सेट सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी के साथ उपस्थित हो.

 

इसके अलावा शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति और आवासीय प्रमाण पत्र (आरक्षित उम्मीदवार), मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर भी आना होगा. 

 

उम्मीदवारों को एक शपथ पत्र करना होगा जमा

जारी आदेश के अनुसार, सभी उम्मीदवारों को एक शपथ पत्र जमा करना होगा. यह शपथ पत्र अनुमंडल पदाधिकारी या कार्यपालक दंडाधिकारी से प्रमाणित होना चाहिए.

 

इसमें यह उल्लेख होना चाहिए कि आपके सभी दस्तावेज सही हैं, आपके खिलाफ कोई आपराधिक या अन्य मुकदमा लंबित नहीं है और आपका आचरण सही है.

 

जो उम्मीदवार सरकारी या निजी नौकरी में काम कर रहे हैं, उन्हें अपने वर्तमान नियोक्ता से एनओसी (No Objection Certificate) जमा करना होगा. जिसमें यह लिखा हो कि वे आपको इस पद पर योगदान देने के लिए कार्यमुक्त कर देंगे.

 

44 में से 35 डीएसपी पद के लिए चयनित

बता दें कि 44 उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा, इसमें  35 डीएसपी, एक जिला कमांडेंट होमगार्ड, छह जेल अधीक्षक और दो प्रोबेशन पदाधिकारी शामिल हैं.

 

डीएसपी के लिए चयनित उम्मीदवारों में आशीष अक्षत, रोबिन कुमार, संदीप प्रकाश, राजीव रंजन, निधि अग्रवाल, सत्यम गर्ग, इंद्रजीत कुमार, अमरदीप राज, विपिन भास्कर, अरविंद महतो, सुगंध सौरभ, उज्जवल कुमार, लीनूस सोरेन, शैलेश रंजन सिन्हा, भूपेंद्र सिंह, पंकज राज, निशांत सिन्हा, विवेक चौधरी, सुजीत हेंब्रम, नीतीश कुमार और शामिल हैं.

 

इसके अलावा , कश्मीरा हेंब्रम, शुभम मेहता, सरिता कुमार, विनय कुमार सोरेन, मनीष कुमार, जय प्रकाश तिर्की, राजेश कुमार दास, विशाल सिंह, अखिलेश कुमार, दुबराज सिंह, चंडी चरण सिंह, मुन्ना सोरेन, फ्रेडरिक ए तिग्गा, मिथुन कुमार, राजू कुमार सुमन और विक्रम सिंह को भी डीएसपी पद से के लिए चुना गया है. 

अन्य चयनित उम्मीदवार

होमगार्ड जिला कमांडेंट : मो. अफरोज आलम

जेल अधीक्षक : निशा गोप, आकाश कुमार सिंह, गोपाल कुमार सिंह, रूमकी कुमारी, मनीला उरांव और गौतम कुमार

प्रोबेशन पदाधिकारी : राधा नंदन झा और राजेश रजक

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp