Search

सुकेश चंद्रशेखर पर बन रही डॉक्यूमेंट्री सीरीज,जैकलीन को किया अप्रोच

Lagatardesk : हाल ही में एक खबर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें बताया जा रहा है कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर को लेकर एक ओटीटी प्लेटफॉर्म डॉक्यूमेंट्री-सीरीज बनाने जा रहा है, जिसके लिए जैकलीन फर्नांडिस को भी अप्रोच किया गया है.
https://www.instagram.com/p/DHc3dWYRiX2/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DHc3dWYRiX2/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelienefernandez)

"> 2021 में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर के रिश्ते ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं.अब खबर है कि एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म इस चर्चित मामले पर एक डॉक्यूमेंट्री-सीरीज बनाने जा रही है.   यह सीरीज़ सुकेश चंद्रशेखर की ज़िंदगी और 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले को केंद्र में रखेगी.रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माता जैकलीन फर्नांडिस से भी संपर्क कर चुके हैं, ताकि वह अपनी कहानी खुद दर्शकों के सामने रख सकें. डॉक्यूमेंट्री में जैकलीन का पक्ष और उनका नजरिया काफी अहम माना जा रहा है.   आपको बता दे की सुकेश चंद्रशेखर ने हाल ही में 6 अप्रैल को जैकलीन की मां किम के निधन के बाद जैकलीन को एक इमोशनल लेटर लिखकर एक बार फिर सुर्खियाँ बटोरीं. सुकेश ने लेटर में गहरा दुख व्यक्त किया. जिसमें खुलासा किया कि उन्होंने बाली में किम के पसंदीदा फूलों से भरा एक बगीचा श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित किया.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp