Ranchi: महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने और उनके व्यवसायिक विकास को गति देने के उद्देश्य से चैंबर भवन में महिला उद्यमिता उप समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता समिति की चेयरपर्सन आस्था किरण ने की. जिसमें महिला उद्यमियों को व्यवसाय विस्तार के लिए आवश्यक संसाधनों और सरकारी योजनाओं से जोड़ने पर गहन चर्चा हुआ. बैठक में चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों, विशेष रूप से MSME विभाग से जुड़ने की जटिल प्रक्रिया, पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जाना चाहिए, जिससे अधिक से अधिक महिला उद्यमी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें. बैठक में यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि महिलाओं को सरकारी योजनाओं की सटीक जानकारी और व्यवसाय प्रबंधन की ट्रेनिंग देने के लिए हर माह एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी. उप समिति चेयरपर्सन आस्था किरण ने कहा, महिलाओं के व्यवसायिक विकास के लिए नियमित मार्गदर्शन और संसाधनों तक पहुंच बेहद जरूरी है. यदि उन्हें सही दिशा में सहयोग और प्रोत्साहन मिले, तो वे न केवल खुद आगे बढ़ सकती हैं बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बन सकती हैं. बैठक में शामिल महिला उद्यमियों ने सरकार और संबंधित विभागों से महिला व्यवसायियों के सशक्तिकरण के लिए अधिक सक्रिय भूमिका निभाने की मांग की. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके व्यवसाय को वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान की जानी चाहिए, जिससे वे समाज और देश की अर्थव्यवस्था में मजबूत योगदान दे सकें. बैठक में एफजेसीआई उप समिति चेयरपर्सन आस्था किरण, चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी तथा पूनम आनंद, इंदु महेश्वरी, शिल्की सेठी, स्वाति सिंह, डॉ. अनुरंजिता सिंह, नीतू सिंह, पिया बर्मन, वीणा श्री, गुरविंदर कौर, अंकिता कुमारी अजय, नेहा सिन्हा, प्रीति मोदी, बरखा कुमारी, अनुप्रिया दुलाया, शालिनी अखौरी सहित कई प्रमुख महिला उद्यमी उपस्थित रहीं. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि महिला उद्यमियों के समक्ष आने वाली चुनौतियों को दूर करने और उन्हें सही दिशा देने के लिए हर महीने मार्गदर्शन सत्र आयोजित किए जाएंगे. इससे न केवल उनके व्यवसाय का विस्तार होगा, बल्कि वे आर्थिक रूप से भी सशक्त बनेंगी. इसे भी पढ़ें – सोनिया">https://lagatar.in/sonia-gandhi-raised-questions-on-education-policy-in-an-article-written-in-hindu-bjp-rejected-it/">सोनिया
गांधी ने हिंदू में लिखे लेख में शिक्षा नीति पर सवाल उठाये, भाजपा ने खारिज किये…
डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया सरल बनाई जायः चैंबर

Leave a Comment