Ranchi: जिले के नामकुम में पुलिस ने डोडा लोड एक पिकअप वैन को पकड़ा. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रामविलास महतो नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि सोमवार की सुबह 6.30 बजे लुगुडीह की तरफ से सफेद रंग की पिकअप वैन आता देख कर रूकने का ईशारा किया गया. परन्तु पुलिस बल को देखकर वैन का चालक, गाड़ी रोककर भागने का प्रयास करने लगे. जिसे पीछा कर पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया. पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना नाम रामविलाश महतो बताया और पिकअप में डोडा लदे होने की जानकारी दी गयी. वाहन की तालाशी लिये जाने पर वैन में सफेद रंग के प्लास्टिक के 28 बोरा में डोडा भरा हुआ पाया गया, जिसमें से प्रत्येक बोरे का वजन-25-25 किग्रा का पाया गया. पकड़े गये व्यक्ति से लदे डोडा के संबंध में कागजात की मांग किये जाने पर उसके द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया.चालक की तलाशी लिये जाने पर उसके पैकेट से दो मोबाईल बरामद हुआ और गाड़ी के सीट के नीचे से 2.50 लाख रूपया बरामद हुआ.
इसे भी पढ़ें – रांची : झारखंड पुलिस में शामिल किए गए सात नए प्रशिक्षित श्वान
[wpse_comments_template]