Search

रांची में डॉग बाइट के मामले बढ़े, जानिए कैसे बचें और क्या करें?

Ranchi: हाल ही में रांची और आसपास के इलाकों में कुत्ते के काटने (डॉग बाइट) की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है. अस्पतालों में रोजाना कई मरीज इस समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि समय पर सही उपचार न लेने से रेबीज जैसी जानलेवा बीमारी का खतरा बढ़ सकता है.

डॉग बाइट के तुरंत बाद क्या करें?

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, अगर किसी को कुत्ता काट ले तो घबराने के बजाय तुरंत ये कदम उठाने चाहिए. 1. घाव को साफ करें – काटे गए स्थान को तुरंत बहते पानी और साबुन से कम से कम 10-15 मिनट तक अच्छी तरह धोएं. 2. एंटीसेप्टिक लगाएं – घाव पर एंटीसेप्टिक क्रीम, आयोडीन या अल्कोहल आधारित दवा लगाएं. 3. डॉक्टर से संपर्क करें – जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाएं और एंटी-रेबीज वैक्सीन (ARV) लगवाएं. 4. कुत्ते पर नजर रखें – यदि कुत्ता पालतू है, तो 10 दिनों तक उसकी स्थिति देखें। अगर वह बीमार पड़ता है या मर जाता है, तो तुरंत चिकित्सक को सूचित करें.

कहां मिलेगी एंटी-रेबीज वैक्सीन?

रांची में सदर अस्पताल, रिम्स और विभिन्न प्रखंड अस्पतालों में एंटी-रेबीज वैक्सीन उपलब्ध है. मरीज इन स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर मुफ्त या नाममात्र शुल्क पर यह टीका लगवा सकते हैं.

रेबीज कितना खतरनाक?

रेबीज एक जानलेवा वायरल संक्रमण है, जो संक्रमित जानवर के काटने से फैलता है. इसके लक्षण आमतौर पर 2 से 8 हफ्तों के भीतर दिखने लगते हैं, जिनमें बुखार, सिरदर्द, जल का डर, मांसपेशियों में ऐंठन और मानसिक असंतुलन शामिल है. एक बार लक्षण उभरने के बाद इसका कोई इलाज नहीं होता, इसलिए समय पर टीकाकरण ही एकमात्र बचाव है. शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या डॉग बाइट की घटनाओं का एक बड़ा कारण है. कई इलाकों में कुत्तों के झुंड देखने को मिलते हैं, जो लोगों पर हमला कर देते हैं. नगर निगम द्वारा नसबंदी कार्यक्रम चलाया जा रहा है, लेकिन यह अभी भी पर्याप्त साबित नहीं हो रहा है. रांची नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण के लिए नियमित टीकाकरण और नसबंदी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शहर के प्रमुख अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में एंटी-रेबीज वैक्सीन उपलब्ध है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.

सावधानी ही सुरक्षा है

विशेषज्ञों की सलाह है कि लोग कुत्तों से उचित दूरी बनाए रखें, विशेष रूप से आवारा कुत्तों के साथ सतर्क रहें. बच्चों को अकेले बाहर न छोड़ें और कुत्तों को चिढ़ाने या उकसाने से बचें. अगर आपको या आपके किसी परिचित को कुत्ता काट ले, तो घबराने के बजाय तुरंत प्राथमिक उपचार करें और डॉक्टर से संपर्क करें. सही समय पर इलाज ही आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है. इसे भी पढ़ें – शिंदे">https://lagatar.in/kunal-kamra-had-to-pay-a-heavy-price-for-taking-a-dig-at-shinde-shiv-sena-workers-vandalised-hotel-where-show-was-held/">शिंदे

पर तंज कसना कुणाल कामरा को पड़ा भारी, शो वाले होटल में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp