Vinit Abha Upadhyay
Ranchi : पति-पत्नी का रिश्ता बाकी सभी रिश्तों से काफी अलग होता है. इस रिश्ते में प्यार भी होता है और कभी-कभी तकरार भी होता है. ज्यादातर मामलों में समय के साथ पति-पत्नी का रिश्ता और भी मजबूत होता चला जाता है. हालांकि कुछ जोड़े ऐसे भी होते हैं, जिनमें प्यार कम और झगड़े ज्यादा होते हैं. अगर समय रहते स्थिति को ना संभाला जाये तो रिश्ते कभी-कभी टूटने की कगार पर भी आ जाते हैं. रांची में भी एक पति-पत्नी का रिश्ता छोटे से विवाद के कारण टूटने की कगार पर पहुंत गया है. रिश्ता टूटने की सबसे बड़ी वजह बन रहे हैं पालतू कुत्ते. जी हां आपको यह बात थोड़ी अटपटी जरूर लगेगी लेकिन यह सच है. (पढ़ें, हजारीबाग: ओपन एयर एम्फीथिएटर के सौंदर्यीकरण के लिए NTPC ने किया सहयोग)
छोटी सी बात को लेकर शुरू हुआ झगड़ा कोर्ट के दहलीज तक पहुंचा
रांची में वर्ष 2018 में एक युवक-युवती ने पूरे रीति रिवाज के साथ जन्म-जन्मों तक एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाते हुए शादी की. लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही उन्होंने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया. विवाद इतना बढ़ गया कि घर की लड़ाई अदालत की चौखट तक आ पहुंचा. दरअसल रांची के रहने वाले प्रवीण और अपर्णा (बदला हुआ नाम) की शादी वर्ष 2018 में हुई थी. दोनों को कुत्तो से प्यार था. लड़की के पास जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता था और लड़के के पास सामान्य ब्रीड का कुत्ता. शादी के बाद अपर्णा अपना कुत्ता लेकर ससुराल आ गयी. एक दिन अपर्णा के कुत्ते ने प्रवीण के कुत्ते को काट लिया. जिसके बाद पति-पत्नी के बीच कहा सुनी शुरू हो गयी. छोटी सी बात को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने पारिवारिक विवाद का रूप ले लिया और घर की लड़ाई अदालत की दहलीज तक जा पहुंची. प्रवीण ने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में तलाक का आवेदन दाखिल कर दिया है. जिसपर रांची सिविल कोर्ट के फैमिली कोर्ट में सुनवाई चल रही है. प्रवीण और अपर्णा के मामले में सुलह की भी कोशिश की गयी. लेकिन ये कोशिश बेकार साबित हुई. फिलहाल केस गवाही के स्टेज पर है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड राज्य जूनियर व सब-जूनियर तैराकी चैंपियनशिप : रांची टीम के लिए 44 खिलाड़ी चयनित
Leave a Reply