Search

सीएम आवास के बाहर बज रहे डोल नगाड़े, उड़ाये जा रहे अबीर-गुलाल, जानें कारण

Ranchi :  अनगड़ा माइंस लीज मामले में केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने गुरुवार सुबह ही राज्यपाल रमेश बैस को अपना फैसला भेज दिया है.  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यपाल रमेश को भेजी गयी रिपोर्ट अभी सावर्जनिक नहीं हुई है. हालांकि मुख्यमंत्री आवास में राजनीतिक हलचल काफी बढ़ गयी है. इस बीच मुख्यमंत्री आवास के बाहर एक खुशी का माहौल बन गया है. डोल नगाड़े के साथ अबीर गुलाल उड़ाया जा रहा है.जश्न मनाने का कारण मुख्यमंत्री आवास के बाहर झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए एक निर्णय पर उन्हें धन्यवाद देने पहुंचा है. पढ़ें - ट्विटर">https://lagatar.in/cm-hemant-hamara-abhiyan-ran-on-twitter-jmm-asked-should-the-election-commission-be-named-bjp-commission/">ट्विटर

पर चला #सीएम हेमंत हमारा अभियान, JMM ने पूछा- चुनाव आयोग का नाम क्या भाजपा आयोग करना चाहिए?
इसे भी पढ़ें - हेमंत">https://lagatar.in/hemant-soren-said-bjp-mp-drafted-the-report-of-the-election-commission-report-now-in-a-sealed-envelope/">हेमंत

सोरेन ने कहा- भाजपा सांसद ने चुनाव आयोग की रिपोर्ट का मसौदा तैयार किया! रिपोर्ट अभी सिलबंद लिफाफे में
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/hemant-6.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

जब तक सूरज चांद रहेगा हेमंत सोरेन आपका नाम रहेगा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर आए झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनके प्रति आभार जताया है वहीं प्रतिनिधिमंडल के सदस्य लगातार नारे लगा रहे हैं `जब तक सूरज चांद रहेगा हेमंत सोरेन आपका नाम रहेगा.`

सीएम ने झारखंड पुलिस को साल में  20 दिन की क्षतिपूर्ति छुट्टी देने की सुविधा  दी है

दरअसल बुधवार को हुए हेमंत सोरेन कैबिनेट में झारखंड पुलिस में कार्यरत पुलिस निरीक्षक से लेकर चतुर्थ वर्ग तक के कर्मचारियों को हर साल 20 दिन की क्षतिपूर्ति छुट्टी देने की सुविधा को बहाल की गई है. इससे झारखण्ड पुलिस या एसोसिएशन काफी खुश हैं. इसे भी पढ़ें - गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-dc-launched-a-campaign-and-instructed-students-to-issue-caste-certificates/">गिरिडीह

: डीसी ने अभियान चलाकर विद्यार्थियों को जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने का दिया निर्देश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp