alt="" width="640" height="352" />
अश्लील गाना बजाने का किया था विरोध
जानकारी मुताबिक, एक गुट के लोग परतांगो जंगल से पिकनिक मना कर लौट रहे थे. इसी क्रम में गैठीबाद गांव में डीजे में बज रहे अश्लील गाने व तेज साउंड को लेकर गांव के कुछ लोगों ने आवाज कम करने को कहा. जिसके बाद दोनों पक्ष में कहा-सुनी हो गई. मामला बढ़ने के बाद दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान एक गुट द्वारा ईंट, पत्थर व लाठी-डंडे चलाए गए, जिसमे कई लोग घायल हो गए. साथ ही कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये.एक डीजे, दो मोटरसाइकिल जब्त
घटना की सूचना डोमचांच पुलिस को मिलते ही प्रभारी थाना प्रभारी संजय शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से एक डीजे, दो मोटरसाइकिल जब्त कर लिया. मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवकों में सूरज मेहता पिता सुभाष मेहता, संदीप मेहता पिता परमेश्वर मेहता, राहुल कुमार पिता किशोर मेहता, नंदकिशोर पिता प्रकाश यादव, विकास शर्मा पिता त्रिलोकी ठाकुर, सरोज मेहता पिता काशी मेहता सभी महेशपुर निवासी, भोलू कुमार पिता शिबू मेहता शिवसागर निवासी व सोनू कुमार पिता सतीश मेहता रूपनडीह निवासी शामिल हैं.आवेदन के आधार पर मामला दर्ज
इस मामले में एक पक्ष से बाबूलाल यादव पिता बिहारी यादव गैठीबाद निवासी ने डोमचांच थाने में आवेदन दिया है. इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी संजय शर्मा ने कहा कि दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वही इसमें संलिप्त 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. इसे भी पढ़ें – छह">https://lagatar.in/six-ton-illegal-iron-load-pickup-van-seized-two-arrested/">छहटन अवैध लोहा लोड पिकअप वैन जब्त, दो गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment