Search

डोनाल्ड ट्रंप सऊदी अरब पहुंचे, क्राउन प्रिंस एमबीएस ने स्वागत किया

ट्रंप के विमान एयरफोर्स वन को सऊदी अरब की एयरफोर्स के फाइटर जेट ने एस्कॉर्ट किया. Riyadh : अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप आज सऊदी अरब पहुंचे. रियाध हवाई अड्डे पर सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. खबर है कि ट्रंप के विमान एयरफोर्स वन को सऊदी अरब की एयरफोर्स के फाइटर जेट ने एस्कॉर्ट किया. ट्रंप और एमबीएस दोनों बैंगनी कालीन पर चले. ट्रंप की यात्रा सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को कवर करेगी. बता दें कि यह ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की पहली विदेश यात्रा है. बताया जाता है कि डोनाल्ड ट्रंप की इस यात्रा का उद्देश्य क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करना है. ईरान का परमाणु कार्यक्रम रोकना, गाजा में युद्ध खत्म करना, तेल की कीमतों को नियंत्रित करना सहित मिडिल ईस्ट में स्थिरता लाना मुख्य उद्देश्य हैं. मोहम्मद बिन सलमान ट्रंप के लिए औपचारिक रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. जान लें कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ट्रंप के लिए औपचारिक रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. इस क्रम में खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) की सभा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई शिरकत करेंगे. ट्रंप को उम्मीद है कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से अमेरिकी उद्योग में 1 ट्रिलियन डॉलर का निवेश प्राप्त होगा. यह क्राउन प्रिंस द्वारा पूर्व में किये गये 600 बिलियन डॉलर के निवेश के वादे को आगे बढ़ायेगा. इसे भी पढ़ें : पोल्लाची">https://lagatar.in/pollachi-sexual-assault-case-nine-convicts-sentenced-to-life-imprisonment-till-death/">पोल्लाची

यौन उत्पीड़न केस, नौ दोषियों को मौत तक आजीवन कारावास
Follow us on WhatsApp